अल्मोड़ा-आज प्रैस को जारी एक बयान में उत्तराखंड क्रान्ति दल के विधानसभा प्रत्याशी भानु प्रकाश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड क्रान्ति दल के विधायक प्रत्याशी के रूप में लोकतांत्रिक व्यवस्था को सदृढ़ बनाने के लिए जो पांच वर्ष में एक बार जनता की अदालत में खड़े होने का सौभाग्य हर जनप्रतिनिधि चाहता है, परन्तु कुछ खुशनसीब लोग ही इसमें सफल साबित हो पाते है।उनमें से एक वे भीरहेह।उन्होंने अल्मोडा विधानसभा की जनता एवं लोकतांत्रिक व्यवस्था के चौथे स्तम्भ प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों द्वारा शांति प्रिय ढंग से इस लोकतंत्र के त्योहार में अपनी अमूल्य भागेदारी दी गयी।उन्होंने कहा कि राजनीति में ये उनका सिर्फ खुद को समझने और राजनीति की सूझ समझ को परखने का एक सुनहरा अवसर था जिसे उन्होंने सिद्दत से सीखा और परखा।जहां एक छोटे से गाँव से हिम्मत जुटाकर राजनीति के समुद्र अल्मोडा में एक बेहतरीन राजनीतिक अनुभव लिया।उन्होंने कहा कि उन्होंने सिद्दत से मेहनत की।जन जन तक पहुचे भी।उन्होंने कहा कि शायद जनता उन्हें समझने के लिए समय लेना चाहती है।जिसे इन पांच वर्षों में उन्होंने प्रमाण स्वरूप देवतुल्य जनता को देना है।उन्होंने कहा कि उनकी उद्देश्य शिक्षा,स्वास्थ्य और रोजगार से अपनी विधान सभा को जोड़ना है जो जारी रहेगा।उन्होंने कहा कि उक्रान्द अब पंचायत,नगरपंचायत के माध्यम से जनता की लड़ाई को आगे बढ़ाएगा और जिन स्वरोजगार से जोड़ने का संकल्प ग्रमीणों से लिया है उस संकल्प को इन पांच वर्षों में पूरा करना उनकी प्रथमिक जिम्मेदारी रहेगी।वहीं गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चों को तकनीकी शिक्षा से जोड़कर उन्हें देश एवं विदेशों में रोजगार मुहय्या करवाने के लिए वे सदैव प्रयासरत रहेंगे।उन्होंने सभी प्रत्यक्ष परोक्ष रूप से सहयोग करने वाले मित्रों,माताओं,बहनों तथा अल्मोड़ा की जनता का ह्रदय से आभार व्यक्त किया।उन्होंने जनता के आशीर्वाद से मनोनीत विधायक मनोज तिवारी को भी ह्रदय की गहराइयों से शुभकामनाएं प्रेषित की।