गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, कोसी-कटारमल, अल्मोड़ा द्वारा वन्य
जीव सप्ताह के उपलक्ष्य में एस.एस.जे. विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा में 68वें राष्ट्रीय वन्यजीव
विषय पर आधारित एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम
की अध्यक्षता वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा बलवंत कुमार ने की। संस्थान की
शोधार्थी सिमरन तोमर ने अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत कर कार्यक्रम की रूप रेखा पर
प्रकाश डाला। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए संस्थान के वैज्ञानिक डॉ आशीष पांडेय ने कार्यक्रम
और संस्थान के बारे में संक्षिप्त परिचय दिया। तत्पश्चात डॉ पांडेय द्वारा वन्यजीवों के संरक्षण,
महत्त्व तथा 68वें राष्ट्रीय वन्यजीव के विषय “पारिस्थितिकी तंत्र के पुनरुद्धार हेतु प्रमुख
प्रजातियों की प्राप्ति” पर पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन माध्यम से संक्षिप्त व्याख्यान दिया गया। उन्होंने
विभिन्न जीव जंतुओं के वर्गीकरण, संकटग्रस्त प्रजातियां तथा उनके धार्मिक एवं आर्थिक महत्त्व
के विषय में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया।
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में छात्र छात्राओं के बीच चित्रकला, निबंध एवं क्विज़ प्रतियोगिता का
आयोजन किया गया जिसमें वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रथम वर्ष के 52 छात्र-छात्राओं द्वारा
प्रतिभाग किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में 16 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें प्रथम
पुरस्कार कुमारी पूजा पांडे द्वितीय पुरस्कार कुमारी महक जोशी तथा तृतीय पुरस्कार कुमारी
पूजा त्रिकोटी ने प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में 19 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया , जिसमें
प्रथम पुरस्कार जगजीवन साह, द्वितीय पुरस्कार कुमारी शिवांगी रौतेला तथा तृतीय पुरस्कार
कुमारी निधि मेहरा ने प्राप्त किया। क्विज़ प्रतियोगिता में 17 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया,
जिसमें प्रथम पुरस्कार सुनील दत्त पांडे, द्वितीय पुरस्कार कुमारी सुनिधि तथा तृतीय पुरस्कार
मनमोहन जोशी ने प्राप्त किया। पुरस्कार विजेता प्रतिभागियों को संस्थान की तरफ से ट्रॉफी
तथा प्रमाणपत्र तथा अन्य सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र द्वारा सम्मानित किया
गया।
कार्यक्रम में वनस्पति विज्ञान विभाग से डॉ बलवंत कुमार (विभागाध्यक्ष), डॉ धनी आर्य, डॉ
मनीष, डॉ मंजुलता, डॉ रवि, और डॉ पूरन उपस्थित रहे। वही संस्थान की तरफ से वैज्ञानिक डॉ
आशीष पांडेय, शोधार्थी हिमांशु बर्गली, सिमरन तोमर, हिमानी तिवारी, पूजा नेगी, मनोज सिंह
मेहता और सौरव मेहरा उपस्थित रहे।