कोविड-19 ( करोना- संक्रमण )  वैश्विक महामारी से बचाव के लिए पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने अपने साथियों /सहयोगियों के साथ  विशेष जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र के व्यापारियों को सावधानी बरतने के तथा अपने आप को सुरक्षित रखने की अपील की। इसी क्रम में ग्रामीण क्षेत्र के व्यापारियों को मास्क, दस्ताने उपलब्ध कराकर इसकी आवश्यकता एवं इसके उपयोग की महत्ता समझाते हुए प्रयोग करने की अपील की है। कर्नाटक ने बताया कि जहां पूरा देश आज वैश्विक महामारी करोना से लड़ाई लड़ रहा है और उस लड़ाई में देश के करोना वॉरियर्स के बाद व्यापारियों का भी बहुत महत्वपूर्ण स्थान है जो लगातार देश की जनता को भोजन आदि उपलब्ध करवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्माण कर रहे हैं। कर्नाटक ने कहा कि पर्वतीय राज्य उत्तराखंड के ग्रामीण अंचलों में व्यापारियों की जरूरत को देखते हुए उन्होंने उन्हें यह सामग्री देने का विचार किया जिस क्रम में पहले चरण में भैंसियाछाना विकासखंड के सेराघाट , मंगलता, कनारीछीना ,जमराडी बैन्ड,कसार,धौलछीना,पल्यु बैन्ड बाड़ेछीना  ,दल बैन्ड,  आदि क्षेत्रों में लगभग 250 व्यापारियों को मास्क, दस्ताने, उपलब्ध कराकर उसका प्रयोग करने की अपील की। कर्नाटक ने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्र में लॉक डाउन के दौरान खाद्यान्न, सब्जी आदि की उपलब्धता में इन व्यापारी बंधुओं का बहुत बड़ा सहयोग करोना से इस जंग में मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हम मिलकर सरकार एवं प्रशासन के बताए हुए नियमों का पालन सोशियल डिस्टेंसिंग एवं लॉक डाउन की अवधि में अपने परिवार, अपने समाज, देश के लिए घर में रह कर हम सबको इस लड़ाई का सामना करना होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के समस्त व्यापारियों को मास्क उपलब्ध  कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी, और प्रत्येक व्यापारी बंधुओं को इसका प्रयोग करना चाहिए, जिससे करोना से लड़ाई में व्यापारी बंधु भी अपने को सुरक्षित रख सके। उन्होंने कहा कि अन्य विकासखंडों के सुदूरवर्ती ग्रामीण व्यापारियों को भी अगले चरण में मास्क, दस्ताने उपलब्ध कराए जा रहे हैं। हवालबाग और लमगड़ा आदि विकास खंडों के व्यापारियों को भी यह सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है, तथा इसके प्रयोग की अपील की जा रही है, क्योंकि करोना की जंग में समस्त व्यापारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर नियमों का पालन कर इस महामारी से बचाव कर सकते हैं ।इस अवसर पर उनके साथ भैंसियाछाना के पूर्व ब्लाक प्रमुख हरीश बनोला वरिष्ठ व्यापारी ठाकुर सिंह, ग्राम प्रधान/व्यापारी दौलत सिंह, व्यपारी नेता राजेंद्र सिंह, व्यापारी संजय बाल्मीकि, गिरीश बिष्ट, प्रदीप जडौत आदि व्यापारी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों के पास जाकर इस मुहिम में अपना सहयोग देने की बात कही।