भारतीय जनता पार्टी द्वारा धार की तूनी में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख व पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक महामंत्री संगठन अजेय द्वारा ली गई बैठक की अध्यक्षता रवि रौतेला ने और संचालन प्रेम शर्मा ने किया
बैठक में अजेय जी ने कहां की हम रचनात्मक कार्यों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं जिसमें भारतीय जनता पार्टी बड़ी भूमिका निभा रही है भाजपा द्वारा देश को आगे बढ़ाने का काम व एक नई दिशा देने का कार्य बीजेपी कर रही है संगठन के द्वारा कार्यकर्ताओं को पहचान दी गई है उस पहचान के आधार पर ही कार्यकर्ता समाज के कार्यों को कर रहा है संगठन कार्य ही सर्वोपरि है कार्यों के आधार पर हम जोड़ने का कार्य कर रहे हैं और कार्य ही सर्वोपरी है कार्यकर्ता को पार्टी की रीति नीति से कार्य करना व कार्यों का विस्तार करना व उसका प्रचार प्रसार करना हर कार्यकर्ता का कर्तव्य है उन्होंने कहा कि जनसंघ से हमने शुरुआत करी और हम हारे भी हमने हंसते हंसते स्वीकार किया हम सिंबल से चुनाव लड़े और धीरे-धीरे हमने पूर्ण रूप से सबसे अधिक लोकप्रियता हासिल करने का काम किया है भारतीय जनता पार्टी ने पन्ना प्रमुखों के आधार पर कार्य किया हर बूथ पर मन की बात कार्यक्रम करना एवं मन की बात के कार्यक्रमों पर उनके विषय पर चर्चा करना बूथ समिति को मजबूत करना नए मतदाताओं का नामांकन प्रक्रिया मैं अपनी सहभागिता करना हर घर तिरंगा अभियान के तहत दिनांक 9 से 11 तक अभियान का प्रचार प्रसार सोशल मीडिया के माध्यम से आगे बढ़ाना 11 से 13स्कूल कॉलेजों के माध्यम से इस को आगे बढ़ाने का काम 13 से 15 तक स्वाभिमान जगाने के तहत घर घर तिरंगा झंडा लगाना इसमें हमें सावधानी रखने की जरूरत है तिरंगे का सम्मान करते हुए इसको लगाना 15 अगस्त के बाद भी उसका विशेष ध्यान रखना व 14 तारीख को विभाजन की विभीषिका पर मौन जुलूस निकालना व कार्यों पर चर्चा की बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा पूर्व राज्य मंत्री गोविंद पिलख्वाल रमेश बहुगुणा मुकुल साह शैलेन्द्र साह कैलाश गुरुरानी विक्रम बगड़वाल नंदन आर्य बिना नयाल दीप्ति सोनकर आशा रावत देवकी बिष्ट सौरभ वर्मा मनोज जोशी दीपक वर्मा हरीश कनवाल प्रमोद रावत देवेंद्र सत्यपाल नवीन साह धर्मेंद्र बिष्ट आशीष कुमार सुरेश फर्त्याल प्रेम सिंह चंदन रावत मनीष जोशी दीपक वर्मा अर्जुन बिष्ट आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे