भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि चार साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही प्रदेश सरकार जनअपेक्षाओं पर पूरी तरह खरा उतरी है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्र के साथ बेहतर तालमेल से विकास की गति को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है। उन्होंने विपक्ष को भी निशाने पर लिया और कहा कि उसके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, उसकी न कोई नीति है और न नीयत। इसीलिए हर विषय पर राजनीति करना विपक्ष के स्वार्थ का विषय बन गया है। यहां डीसीबी सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि कहा कि प्रदेश सरकार ने अल्मोड़ा को विवि का दर्जा दिया गया, कोरोना काल मे बेहतर काम किया, 132 नई एम्बुलेंस राज्यभर में दी गई है। सरकार अल्मोड़ा के ट्रैफिक को लेकर इंटरनल टनल बनाने पर तेजी से काम कर रही है। जल्द ही धनराशि अवमुक्त होगी। वहीं हर घर नल हर घर जल पर तेजी से काम चल रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इतने अधिक कार्य किए हैं कि इनके सामने विपक्ष का टिकना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि 2022 के विस चुनाव में अपने काम के आधार पर भाजपा जनता के बीच जाएगी। पार्टी का सांगठनिक ढांचा बूथ स्तर तक सशक्त है। उन्होंने कहा कि विपक्ष मुख्य रूप से कांग्रेस मुद्दाविहीन और नेतृत्वविहीन हो गई है। इस मौके पर यहां जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, मीडिया प्रभारी शैलेंद्र साह, राजा खान आदि मौजूद रहे।