अल्मोड़ा-अल्मोड़ा सहित पूरे प्रदेश की लगातार लचर हो रही स्वास्थ्य सेवाओं पर अल्मोड़ा के पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने गहरा रोष व्यक्त करते हुए सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। तिवारी ने कहा कि अल्मोड़ा सहित पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही हैं।अल्मोड़ा सहित समूचे पर्वतीय क्षेत्रों की स्वास्थ्य सुविधाएं अपनी बदतर स्थिति में पहुचं चुकी हैं।अल्मोड़ा के अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं ना होने के कारण मरीजों को अपनी जान गवांनी पड़ रही है।अल्मोड़ा के महिला अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं के अभावों में लगातार प्रसव के दौरान महिलाओं की जान जा रही है।आलम यह है कि सामान्य प्रसव के बाद चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। तिवारी ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों के अस्पतालों की स्थिति वर्तमान में अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है।जिसके लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है।उन्होंने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन सरकार जब लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं तक उपलब्ध नही करा पा रही है तो इस सरकार से और क्या उम्मीद की जा सकती है।उन्होंने कहा कि प्रदेश की भोली भाली जनता को अच्छे दिनों का सपना दिखाकर सत्ता में आयी भाजपा सरकार स्वास्थ्य,शिक्षा,रोजगार एवं विकास के मुद्दे पर हर जगह पूरी तरह असफल साबित रही है।