प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के पति के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद विपक्ष ने हमला करते हुए कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र बाराकोटी ने कैबिनेट मंत्री की को पद से बर्खास्त करने की मांग की है।  प्रेस वार्ता में कांग्रेस नेता बाराकोटी ने कहा कि मंत्री रेखा आर्य के सह के चलते उनके पति पर कार्रवाई नहीं की जा रही है, उन्होंने कहा जहां भाजपा सरकार जीरो टॉलरेंस की बात करती है आज उनके मंत्री के पति के डबल मर्डर केस के आरोप में गैर जमानती वारंट के चलते भी मंत्री के सह पर उन पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। बाराकोटी ने कहा कि अपने को मर्यादित पार्टी कहने वाली भाजपा सरकार का सच सबके सामने आ गया है यदि मुख्यमंत्री को जरा सी भी लाज और शर्म बाकी है तो वह मंत्री रेखा आर्या को तुरंत पद से बर्खास्त करने का साहस दिखाएं। बाराकोटी ने कहा कि पिछली सरकार में रेखा आर्या जब सोमेश्वर की विधायक थी तो सोमेश्वर और चमोली में एक साथ बेस चिकित्सालय की घोषणा हुई थी चमोली में तो बेस चिकित्सालय बन गया लेकिन सोमेश्वर का बेस चिकित्सालय का अब तक कोई अता पता नहीं है। उन्होंने कहा कि सोमेश्वर क्षेत्र में सड़कों का बड़ा बुरा हाल है गांव की स्थिति बहुत खराब है पिछले साढे 4 वर्ष के कार्यकाल में क्षेत्रीय विधायक रेखा आर्या ने सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया है बावजूद दौलाघट में चल रही आईटीआई को बंद कर दिया गया, खंडारकुआं में सुजीत आईटीआई आज तक धरातल पर नहीं उतर सकी । यह सब सरकार के कारनामों को उजागर करती हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में जो अंतर है वह साफ दिख रहा है। आगामी चुनाव में जनता ऐसे स्वार्थी लोगों को जरूर सबक सिखाएगी। कभी हरीश रावत को  अपना गुरु कहने वाली रेखा आर्या आज उनके ऊपर बयान बाजी कर रही है।