अल्मोड़ा-उत्तराखंड सहित पूरे देश में बेरोजगारी की मार से जूझ रहे युवाओं के लिए रोजगार की मांग एवम् बेतहाशा बढ़ रहे पेट्रोल,डीजल,घरेलू गैस सिलेन्डर सहित रोजमर्रा की जरूरी वस्तुओं की दिन प्रतिदिन बढ़़ रही कीमतों को कम करने की मांग को लेकर अल्मोड़ा के पूर्व विधायक मनोज तिवारी आगामी 26 फरवरी शुक्रवार को केन्द्र/राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगें तथा जुलूस निकालकर सरकार को नींद से जगाने का काम करेंगे।शुक्रवार को पूर्व विधायक कांंग्रेस कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनता को साथ में लेकर प्रातः 11:30 बजे चौहानबाटा में प्रदर्शन करेंगें तथा उसके बाद चौहानबाटा से शिखर होटल,मिलन चौक होते हुए अल्मोड़ा बाजार में जूलूस निकालेंगें।इस अवसर पर पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड सहित पूरे देश में आज युवा रोजगार के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा है परन्तु शिक्षा हासिल करने के बाद भी युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है।आलम यह है कि आज पूरे देश में बेरोजगारी दर आज तक के उच्च शिखर पर है।उन्होंने कहा कि युवा ही देश का भविष्य हैं।यदि शिक्षा लेने के बाद भी युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा तो युवा आखिर करेंगे क्या?उन्होंने आगे कहा कि आज पूरे देश में पेट्रोल,डीजल,रसोई गैस सहित खाद्यान्नों की कीमतें इतनी बढ़ गयी हैं कि एक आम आदमी के लिए अपना परिवार तक पालना भारी पढ़ रहा है। तिवारी ने कहा कि डबल इंजन की इस सरकार में ना तो युवाओं के लिए रोजगार हैं और ना ही इस सरकार की मंशा महंगाई को कम करने की है।उन्होंने भाजपा की डबल इंजन सरकार को केवल पूंजीपतियों की सरकार करार दिया।उन्होंने कहा कि अच्छे दिनों का वादा करके सत्ता में आयी भाजपा सरकार में देश का अन्नदाता किसान तक आज स्वयं को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है।किसान पिछले तीन महीनों से सड़क पर अपनी जिन्दगी जी रहा है और भाजपा की यह तुगलकी सरकार अपनी हठधर्मिता पर अड़ी है।उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार मात्र आम आदमी और गरीब वर्ग को परेशान करने के लिए डीडीए जैसे काले कानून बना रही है जिसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार की कथनी और करनी का साफ फर्क इसी बात से दिखाई देता है कि पिछले महीने अल्मोड़ा दौरे पर आये सूबे के मुख्यमंत्री ने प्राधिकरण को स्थगित करने की बात सबके सामने की।परन्तु आज इतना समय बीत जाने के बाद भी इसका शासनादेश जारी नही कर सके।श्री तिवारी ने अल्मोड़ा की जनता से अपील की है कि युवाओं के रोजगार की मांग के लिए,महंगाई को कम करने  की मांग के लिए इस जुलूस प्रदर्शन में अवश्य अपनी सहभागिता दें ताकि गहरी नींद में सोई इस कुम्भकर्णनीय सरकार को जगाया जा सके।