देहरादून: खेल, युवा व खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने आज विकानगर जाकर राजकिय गेहूं क्रय केंद्र और राज्य भण्डारण गृह में औचक निरीक्षण कर छापा मारा। इस दौरान वहां अव्यवस्थाओ को देखकर खाद्य मंत्री ने मौजूद अधकारियों को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि जल्द से जल्द जो भी किसानों के हितों को देखते हुए व्यस्था करने है जल्द कर दिया जाय। जिसमें क्रय केंद्रों में मानसून के दौरान मेट की व्यवस्था सहित क्रय केंद्र को अन्यत्र शिप्ट करने के लिए पत्राचार शामिल है। वहीं इस दौरान कालसी से आये किसान के अनुरोध पर माननीया मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने जल्द समुचित व्यवस्था करने को कहा ।

वही दूसरी ओर राज्य भण्डारण गृह के गोदाम में भी मंत्री रेखा आर्या ने चावल के भंडारण का जायजा लिया ,साथ ही वहां मजदूरों के ईपीएफ और ईएसआई ना किये जाने की शिकायत पर जांच करने के निर्देश दिये । इस दैरान माननीया मंत्री महोदया ने मजदूरों के लिए पानी की समस्या के निदान के लिए जल्द हेण्डपम्प लगवाने को कहा। वहीं उन्होंने मजदूरों को प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा करवाने को भी कहा। उन्होंने कहा कि सरकार मजदूरों के हितों को ध्यान में रखकर उनके लिए हर संभव कार्य कर रही है और सरकार सदैव उनके साथ खड़ी है।