अल्मोड़ा। महामारी में प्रधानमंत्री के आह्वान पर लोग अपने शहर के आस पास रह रहे जरूरत मन्द लोगों की खाने की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। अल्मोड़ा के जिलाधिकारी नितिन भदौरिया की अपील पर आज लोग कहीं ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को चाय पिलाते दिख रहे हैं तो कहीं जरूरत मन्द को खाना खिलाते। इसी लिये तो कहा गया है हम हिंदुस्तानी हर समस्या का समाधान निकाल लेते हैं बस हनुमानजी की तरह शक्ति याद दिलाने की देर है। इसी तरह विहिप जिलाध्यक्ष अध्यक्ष मंगल बिष्ट, ट्रक ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष दीपेश जोशी द्वारा आज एक नई पहल कर करबला स्थित लेप्रोसी मिशन में कुष्ठ रोगियों के लिए ब्रेड दिए गए। बताते चलें कि दीपेश जोशी और मंगल बिष्ट के द्वारा इस वैश्विक महामारी में लगातार लोगों की मदद की जा रही है। जिसमें कभी ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को चाय नाश्ता दिया जाना, कभी कोल्ड ड्रिंक दिया जाना और कभी पर्यावरण मित्रों को सुरक्षा के लिए मास्क वितरित करना, और आज कुष्ठ रोगियों के लिए ब्रिटानिया कंपनी से निर्मित ब्रेड दिए गए। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए लेप्रोसी मिशन के केयर टेकर को यह ब्रेड दिए गए। दीपेश जोशी का कहना है कि इस वैश्विक महामारी में कुछ ऐसे अशक्त लोग भी है जो केवल सरकार व समाज पर ही निर्भर है ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए और दूसरी ओर लोग अपने घरों में रहकर इससे इस महामारी से लड़ने में सहयोग कर रहे हैं। तो हमें भी ऐसे लोगों को जो भी हो सके मदद करनी चाहिए । लेप्रोसी मिशन के केयरटेकर ने इन लोगों का आभार व्यक्त के किया ।