अल्मोड़ा। पूरा देश, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी बार बार कोरोना से लड़ने के लिये सोशियल डिस्टेंसिङ्ग की बात करते आ रहे हैं। लेकिन जब सत्ता पक्ष के लोग ही इनकी धज्जियां उड़ाते नजर आए तो प्रशासन दूसरों को क्या कहे? सरकार और प्रशासन लगातार लगा हुआ है कि किसी भी तरह इस बीमारी से लड़ा जा सके। पर राजनीतिक लोग सम्मान समारोहों के नाम पर जमकर भीड़ जमा करते साफ नजर आ रहे हैं। इसी तरह भाजपा के द्वारा इस महामारी से लड़ने को तैनात कर्मचारियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया पर सम्मान समारोह में ये सब ये भूल गए कि माननीय प्रधानमंत्री बार बार सोशियल डिस्टेंसिङ्ग का ख्याल रखने की बात करते आ रहे हैं और पूरा महकमा अपनी जान पर खेल कर इस महामारी से बचाव का सोच रहा है पर अपनी राजनीति को चमकाने के लिए नेता जी लोग ये भूल जा रहे हैं कि ये एक कानूनन अपराध है। सम्मान समारोह करने में सोशियल डिस्टनसिंग का ध्यान रखना बहुत ज्यादा जरूरी होता है जो जानना जरूरी है। अगर ये डिस्टनसिंग नहीं अपने गई तो इस लड़ाई का मोड़ कुछ और भी हो सकता है।