अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय लाल जी देसाई एवं उत्तराखंड एवं उत्तर भारत के प्रभारी  डॉ अमरजीत सिंह के निर्देशानुसार एवं उत्तराखंड प्रदेश के अध्यक्ष राजेश रस्तोगी एवं यंग ब्रिगेड के अध्यक्ष अजय किशोर भंडारी के आदेशानुसार आज दिनांक 27/ 6 /2021को माह के अंतिम रविवार के दिन जनपद अल्मोड़ा के सेवादल  कार्यकर्ताओं द्वारा  ध्वज वंदन का कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता/ पूर्व राज्य दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक उपस्थित रहे । सेवादल की परंपरा के अनुसार सर्वप्रथम वंदे मातरम गीत गाकर ध्वज वंदन का कार्यक्रम का आरंभ किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने ध्वज को सलामी दी और समस्त उपस्थित जनों ने शपथ ली कि विश्व में आई इस वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव एवं वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम युद्धस्तर पर करेंगे, तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सिद्धांतो को जन जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। मुख्य अतिथि बिट्टू कर्नाटक द्वारा देश की स्वतंत्रता से लेकर आज तक के सेवादल के मूल सिद्धांतों एवं कार्यों पर प्रकाश डाला गया एवं उनके द्वारा यह प्रतिज्ञा दिलाई गई कि हम इस प्रदेश में बढ़ते हुए नशे की प्रिवृति को युवाओं में फैलने से रोकने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति से कार्य करेंगे तथा नशे की दुष्प्रवर्ती व इससे जुड़े अवैध व्यापार पर रोक लगाने की सामूहिक पहल करैंगे । घ्वज वंदन सामारोह में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सेवादल देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक, जिला महामंत्री सेवादल हेम जोशी, मनीष तिवारी ,गौरव अवस्थी , कमल उपाध्याय , राज गोस्वामी , सूरज सिंह गढ़िया ,अजय बाफिला , प्रकाश सिंह मेहता, कौशल किशोर पांडे,अजय बिष्ट, संतोष जोशी ,किशोर कोरंगा ,हरीश प्रसाद आर्या, नवल जोशी सहित अनेकों सेवा दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।