अल्मोड़ा में पोस्ट ऑफिस पटखा व्यापारियों ने पटाखा दुकान को अन्य जगह हस्तांतरित किए जाने को लेकर चोखानपाटा स्थित गांधी पार्क में जिला प्रशासन का विरोध प्रदर्शन कर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर पोस्ट ऑफिस के समीप दुकान लगाने की मांग की। व्यापारियों ने कहा कि प्रशासन एक शहर में दो नियम लागू कर रहा है पिछले 20 सालों से पोस्ट ऑफिस के समीप पटाखा दुकान लगाई जाती है लेकिन इस बार जिला प्रशासन द्वारा जबरन पटाखा व्यापारियों को जिआईसी मैदान मैं भेजा जा रहा है। कहा कि पटाखा व्यापारियों की इससे पहले चयनित स्थान पर दुकान लगाने को लेकर वार्ता की गई जिसमे जिलाधिकारी द्वारा पटाखा व्यवपारियों से 4 लाख रुपए जिलाधिकारी अल्मोड़ा के नाम पर एफडी बनाने व स्थानीय लोगो की एनोसी मांगी गई जिसके बाद सभी पटाखा व्यापारियों द्वारा 4 लाख की एफडी व एनोसी बनाई गई उसके बाद भी जिला प्रशासन द्वारा पटाखा व्यापारियों को चयनित जगह पर दुकान लगाने की अनुमति नही दी जारी है। लेकिन शहर के बीचों बीच धारानोला ओर एन टीडी मैं दुकान लगाने की अनुमति दी गई है। उन्होंने मांग की कि अल्मोड़ा की धारानोला ओर एन टीडी की पटाखा दुकान को भी जिआईसी मैदान भेजा जाए या पोस्ट ऑफिस के समीप पटाखा दुकान लगाने की अनुमति दी जाए। इस दौरान अमित उप्रेती, मोहमद सेहनावाज, सुलेमान खान, आंजिम अली, कारण टम्टा, अक्षित, इंकाब आलम, राहुल, आशीष, कार्तिक, चंदू, अमन, हेम, पंकज, धीरेंद्र, भुवन,राजीव,गोकुल,अजय,सचिन,सुमित,प्रकाश, सुरेंद्र, फिरोज, मनोज,दीपक,राहुल जोशी, भूपेश प्रकाश लोहनी आदि मौजूद थे।