अल्मोड़ा। लोक कलाकार महासंगठन ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लंबित भुगतान, मानदेय में बढ़ोत्तरी सहित विभिन्न लंबित मांगों को लेकर प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। महासंगठन ने सरकार को चेताया है कि यदि मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो 04 जनवरी 2023 से आमरण अनशन सहित अन्य आंदोलनात्मक प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी। महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल सिंह चम्याल ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री को इस संदर्भ में एक ज्ञापन भेजा है। जिसमें कहा गया है कि लंबित मांगों को लेकर 04 जनवरी 2023 से सम्पूर्ण प्रदेश में आमरण अनशन व अन्य आंदोलन शुरू किया जायेगा ।

ज्ञापन में कहा गया है कि संस्कृति विभाग देहरादून से प्रदेश के सांस्कृतिक लोक दलों का सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भुगतान समय से नहीं होता है। जिस वजह से सांस्कृतिक ग्रुप ‘के दलनायकों को आर्थिक परेशानी से जूझना पड़ रहा है। कई बार सांस्कृतिक दलनायकों ने समस्याओं के बारे में लिखित व मौखिक तौर पर अवगत करा दिया है। इसके बावजूद आज तक कोई कार्यवाही नही हुई

है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सांस्कृतिक लोक दलों को संस्कृति विभाग देहरादून से लंबित भुगतात जल्द किया जाये। सांस्कृतिक लोक दलों के कलाकारों व दलनायकों का मानदेय बढ़ाया जाये। कोरोना काल से आर्थिक तंगी से परेशान (सूचना निदेशालय देहरादून) से ऑडीशन से वंचित सांस्कृतिक लोक दलों का ओडीशन करायें या पूर्व ग्रेड में ही संबंध करें। भारत के अन्य राज्यों की तरह सांस्कृतिक लोग दलों से जीएसटी नहीं लिया जाये।

उन्होंने कहा कि यदि कोई उचित कार्यवदी नही होती है तो 04 जनवरी 2023 को मजबूर होकर आमरण अनशन पर बैठने को बाध्य होना पड़ेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिमेदारी संस्कृति विभाग और शासन-प्रशासन की