अल्मोड़ा, प्रसिद्ध लेखक तेनजिन कल सायं अल्मोड़ा में लेखक से मिलिए कार्यक्रम में अल्मोड़ा किताब घर अल्मोड़ा में थे। अपनी लेखनी से विशिष्ट पहचान रखने वाले तिब्बती मूल के तेनजिन हिमाचल के धर्मशाला में रहते हैं और आजकल पिछले अगस्त से पांच हिमालयी क्षेत्रों के जनजागरूकता अभियान में हैं इसी सिलसिले में वे कल अल्मोड़ा में थे। उनके इस अभियान का मुख्य मकसद चीन की विस्तारवादी नीतियों से आम जनता को रूबरू कराना है ताकि चीन से संभावित खतरे से लोग आगाह रहें इसके साथ ही वे अपने जीवन के प्रमुख उद्देश्य तिब्बत की चीन से पूर्ण रूप से आजादी को लेकर भी मुखर हैं। कार्यक्रम की शुरुआत तेनजिन द्वारा दलाई लामा पर बनी डॉक्यूमेंट्री से की गई जिसके डायलॉग उनके द्वारा लिखे गए हैं और उन्होंने खुद इस फिल्म में अभिनय भी किया है।लेखक से मिलिए कार्यक्रम में आए अल्मोड़ा के नागरिकों ने तेनजिन से सवाल किए और उन्होंने उनका जवाब दिया। तेनजिन ने इस दौरान अपनी किताबों के बारे में भी लोगों से जानकारी साझा की उनकी किताब कोरा जो की काफ़ी चर्चित रही है उसकी बिक्री से होने वाली आय उनकी यात्राओं का खर्चा भी वहन करती है। अल्मोड़ा में तेनजिन अपना दूसरा शो अल्मोड़ा के कसारदेवी के गोम्पा में 30 सितंबर की शाम 6.30 बजे से करने वाले हैं और उसके बाद वो अपनी यात्रा को जारी रखते हुऐ धारचुला तक जायेंगे।कार्यक्रम के दौरान पदमश्री श्री शेखर पाठक भी उपस्थित रहे उनके अलावा वरिष्ट रंगकर्मी मनमोहन चौधरी, आकाशवाणी अल्मोड़ा के निदेशक प्रतुल जोशी, बृजेंद्र लाल साह थिएटर सोसाइटी के भास्कर जोशी, दीपू कांडपाल, कमलेश तिवारी, काफल ट्री के अशोक पाण्डे एवम भास्कर भौर्याल, नीरज भट्ट, रविशंकर गुसाईं,कमल जोशी, महेंद्र सिंह मिराल, नीरू धवन, कृष्ण चंद्र पलड़िया आदि उपस्थित रहे। तेनजिन ने अन्त में अल्मोड़ा किताब घर के जयमित्र सिंह बिष्ट का कार्यक्रम की मेजबानी के लिए आभार व्यक्त किया।