अल्मोड़ा-अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के लिए विधानसभा में आवाज उठाने पर एन एम ओ पी एस उत्तराखंड, उत्तरांचल फैडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन कुमाऊं मण्डल नैनीताल,एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन कुमाऊं मण्डल नैनीताल,उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड द्वारा विधायक का आभार व्यक्त किया गया है।एन एम ओ पी एस उत्तराखंड के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य व अध्यक्ष फैडरेशन कुमाऊं मण्डल नैनीताल धीरेन्द्र कुमार पाठक
व सचिव सौरभ चंद,एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन कुमाऊं मण्डल नैनीताल के अध्यक्ष जगमोहन सिंह खाती,सचिव धीरेन्द्र कुमार पाठक,एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन जनपद अल्मोड़ा के अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा,जिला मंत्री पंकज जोशी,एन एम ओ पी एस उत्तराखंड जनपद अल्मोड़ा के अध्यक्ष गणेश भंडारी, सचिव भूपाल चिलवाल द्वारा विधायक अल्मोड़ा मनोज तिवारी का आभार व्यक्त किया गया है।धीरेन्द्र कुमार पाठक द्वारा कहा गया है कि एक संविधान के तहत दो व्यवस्था नहीं चल सकती है।राजस्थान सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाली कर सभी राज्यों के लिए रास्ता खोला है।उत्तराखंड सरकार द्वारा भी कार्मिकों की मांग पर राज्य में भी पुरानी पेंशन बहाल करनी चाहिए।शिक्षा समन्वय समिति जनपद अल्मोड़ा के अध्यक्ष डॉ० मनोज जोशी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा,जिला मंत्री धीरेन्द्र कुमार पाठक द्वारा भी विधान सभा में पुरानी पेंशन बहाली की बात रखने पर विधायक का आभार व्यक्त किया है।