विगत कई दिनों से *विक्टोरिया गोल्डन परिवार* के तत्वाधान में जीआईसी ग्राउंड में चले आ रहे *स्वर्गीय रोहित वाणी क्रिकेट टूर्नामेंट* का आज बेहद ही रोमांचक हुए फाइनल मुकाबले के बाद भव्य समापन हुआ। रॉयल राजपूत की टीम ने अंतिम गेंद पर जीत हासिल करते हुए 2 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले के *मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अल्मोड़ा,  मनोज तिवारी  रहे, जिन्होंने *विजेता टीम को ट्रॉफी और 11 हजार रुपए* का पुरस्कार दिया। वहीं *उपविजेता टीम को भी ट्रॉफी और 5000 रुपए* का पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम की *अध्यक्षता भाजयुमो जिलाध्यक्ष अल्मोड़ा सुनील बिष्ट जी* ने की। *विशिष्ट अतिथि के रूप में अरुण रौतेला (सामाजिक कार्यकर्ता), श्रीमती दीपा साह (सभासद), हेम तिवारी (सभासद), भूपेन्द्र सिंह भोज (सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड), दीपेश चन्द्र जोशी (नगर अध्यक्ष देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा ), राम सिंह कैड़ा, अरविंद जोशी (धर्मजागरण समन्वयक विभाग उत्तराखंड, कुमाऊं संयोजक), हरीश कनवाल (जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा अल्मोड़ा), परितोष कुमार पांडे (व्यापार मंडल उपाध्यक्ष), मयंक बिष्ट (व्यापार मंडल महासचिव), वकुल साह (पूर्व उपसचिव व्यापार मंडल), मनोज बिष्ट (पूर्व कोषाध्यक्ष छात्रसंघ), राहुल बिष्ट (व्यापार मंडल उपसचिव), किशन लाल (पूर्व सभासद), संजय कांडपाल, अवनी अवस्थी, रोहित रौतेला, विपुल कार्की, कैलाश मेहरा, मोहित जोशी, दिलजोत सिंह, ममता वाणी, दिव्या जोशी ने शिरकत की।  जीआईसी ब्वॉयज और रॉयल राजपूत की टीमों के बीच खेले गए इस फाइनल मुकाबले  ने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। पहले बल्लेबाजी करते हुए जीआईसी ब्वॉयज की टीम ने 15 ओवर में 122 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करना रॉयल राजपूत की टीम के लिए भी आसान नहीं रहा और मैच का परिणाम आंखिरी गेंद तक जा पहुंचा, जहां रॉयल राजपूत की टीम ने आँखिरी गेंद पर एक रन लेकर 2 विकेट से मैच जीत लिया। फाइनल मुकाबले के मैन ऑफ द मैच गणेश बिष्ट रहे। वहीं टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज पंकज बिष्ट, बेस्ट बैट्समैन भगत रावत, बेस्ट बॉलर लोकेश रहे। अंपायर की भूमिका गौरव कुमार (गेल), स्कोरर दीपक मेहरा, जगदीश तिवारी, कमेंट्री उज्ज्वल जोशी, नीरज डंगवाल ने की। इस अवसर पर टूर्नामेंट के आयोजक  विक्टोरिया गोल्डन परिवार के अध्यक्ष मनोज सिंह पवार (पूर्व व्यापार मंडल महासचिव), गिरिराज साह, सूरज वाणी, भगवत मेर, दीप जोशी, कैलाश वाणी, भगवत रावत, पंकज खंपा, वीरेंद्र आर्या, नीरज मेर, गोपाल मेर, अभिषेक कुमार, आशीष भारती, सौरभ भंडारी, आकाश महिवाल, दीपक सिरारी, मनीष भंडारी, अभय कुमार, पंकज बिष्ट, पवन, प्रदीप टम्टा, शंकर जोशी, रितिक राज, मनोज  कुमार, विशाल कनवाल, इन्द्र गोस्वामी, राहुल कनवाल , नितिन, दीपेश मेर, नीतीश गोस्वामी, शशांक माहेश्वरी, शुभम माहेश्वरी* आदि मौजूद रहे। इस टूर्नामेंट को इतना भव्य बनाने और अपना ढेर सारा प्यार देने के लिए समस्त विक्टोरिया गोल्डन परिवार आप सभी साथियों एवम् शुभचिंतकों का दिल की गहराइयों से हार्दिक आभार व्यक्त करता है ।