विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं त्रुटिहीन तरीके से सम्पन्न कराए जाने हेतु शुक्रवार को जिला मुख्यालय के उदय शंकर नाट्य अकादमी, फलसीमा में जिले के कुल 83 मास्टर ट्रेनरों को ई0वी0एम0 प्रशिक्षण दिया गया।  प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी ईवीएम/जिला विकास अधिकारी के एन तिवारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य को पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता व समयबद्ध तरीके से सम्पन्न कराना सभी कार्मिको का प्रथम लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव संवदेनशील है इसलिए सभी कार्मिकों को बेहतर से बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराते हुए उन्हें उनके कार्यों व दायित्वों के बारे में पूर्ण जानकारी दें। उन्हें पूर्ण दक्ष बनाएं, ताकि मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने सभी मास्टर ट्रेनरों से कहा कि निर्वाचन के दौरान निष्पक्षता, पारदर्शिता से आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने एवं नियमानुसार निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराएं।

प्रशिक्षण के दौरान कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए सभी कार्मिकों का थर्मल स्कैनिंग करते हुए मास्क, सैनेटाईजर, सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन कराया गया। प्रशिक्षण में स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीनेशन टीम भी तैनात की गई थी। प्रशिक्षण में सहायक नोडल अधिकारी सुमित सिंह, आर0के0 पाल, राकेश सिंह, कार्डिनेटर दीपक कुमार चौधरी सहित मास्टर ट्रेनर व प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।