धनतेरस के दिन जहां हर कोई दिवाली का उत्सव मनाने में लगे हैं। वहीं दूसरी तरफ आज मल्ला गली में विनोद भट्ट के आवास के पास एक वाइपर सांप घुस गया। जिसकी सूचना लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह (मोनु) को विनोद भट्ट और वहां के स्थानीय लोगों द्वारा दी गई। सूचना मिलते ही हर बार की तरह इस बार भी सभासद अमित साह (मोनू) और उनके साथी मल्ला गल्ली में पहुंच गए और फिर शुरू हुआ अमित साह का काम अपनी जनता को मुसीबत से बाहर निकलने का। इस बार तो और आचंबे वाली बात हुई की फॉरेस्ट विभाग द्वारा उनको सांप पकड़ने की उपकरण प्रदान ही कर दिया गया। जिससे अमित साह (मोनू) द्वारा सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान में छोड़ दिया गया। उनके साथ इसमें अभिषेक जोशी, भावेश पांडे, इशांत बोरा, वन विभाग की किरण तिवारी आदि लोग उपस्थित थे। अमित साह (मोनु) द्वारा वन विभाग का भी आभार जताया है कि उनके द्वारा उनको सांप पकड़ने के उपकरण जो दिए गए उसके लिए उन्होंने वन विभाग के रेंजर मोहन राम जी का भी आभार जताया है।