अल्मोड़ा। पूरा देश कोरोना नामक महामारी से लड़ने में लगा है। लोगों की सुरक्षा में तैनात लोग अपनी जान की परवाह किये बिना मुस्तैदी से सड़कों पर डटे हुए हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं कि आप घर में सुरक्षित रहें हम हैं आपकी सुरक्षा के लिए तैनात। उसी तरह आम लोग भी अब मानवता के नाते अपनी जवाबदारी समझते हुए सराहनीय कार्य करने में लग गए हैं। सड़कों में तैनात सुरक्षा कर्मचारियों को बंद के दौरान पानी, चाय कोई व्यवस्था न होने पर, अपने घर के बाहर खड़े सुरक्षा कर्मचारियों को चाय पानी पिलाने का काम शिखर तिराहे में हनी वोहरा, चौहानपाटा के पास दीपेश जोशी और उनकी पुत्री कर रहे हैं। इसी तरह धारानौला में जिला व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष दीप चंद्र जोशी कर रहे हैं। साथ ही दीप चंद्र जोशी ने ये भी कहा है तैनात कर्मचारियों को भोजन की भी वह व्यवस्था कर सकते हैं अगर कभी भी कोई सामान की किसी कर्मचारी को जरूरत हो तो वो उनके न0 9690413799, 9412927958 पर फोन करके उनके घर आ सकता है। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने भी कुछ जरूरत मंद लोगों के घर राशन पहुँचाया। कर्नाटक ने भी अपील की है जो भी जरूरत मन्द व्यक्ति हो उसकी मदद की जाएगी।
इसी तरह आज व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष हरेंद्र वर्मा के नेतृत्व में जिलाव्यापार मण्डल ने कुछ जरूरत मंद लोगों के घर तक राशन पहुँचाने का भी काम किया है।