अल्मोड़ा-शिक्षा समन्वय समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा एवं सचिव धीरेन्द्र कुमार पाठक ने संयुक्त रूप से जारी बयान में बताया कि शिक्षा समन्वय समिति जनपद अल्मोड़ा की बैठक दिनांक 7 मार्च को रैमजे इंटर कालेज अल्मोड़ा में अपराह्न दो बजे से आनलाइन व आफलाइन आयोजित की जा रही है।समिति के अध्यक्ष डा० मनोज जोशी द्वारा बैठक की सहमति प्रदान कर दी गई है।उन्होंने शिक्षा समन्वय समिति जनपद अल्मोड़ा के सभी घटक संगठनों के अध्यक्ष व सचिव व कार्यकारिणी सदस्य व पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे बैठक में शामिल होंगे तथा सुझावों से अवगत करायेंगे।बैठक पूर्व लिंक भी प्रदान कर दिया जाएगा।बैठक में विधानसभा,लोकसभा व त्रिस्तरीय चुनाव सुधार हेतु सुझाव के आमंत्रण लिए जाएंगे तथा प्राप्त सुझावों को राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा।हाईस्कूल व इंटर के परीक्षार्थियों को पूर्व की भांति प्रात:10 से 1 बजे तक परीक्षा देनी की सुविधा दी जाय पर चर्चा की जाएगी क्योंकि इस वर्ष 7 से 10 बजे व 2 से 5 बजे तक परीक्षा समय दिया गया है जो कि व्यवहारिक नहीं है।दूरस्थ गांवों में छात्र छात्राओं को जंगल के रास्ते घर जाना होता है।प्रातःकाल व सायंकाल के बाद बाघ का खतरा अलग से है तथा शिक्षकों को भी भोजन व विश्राम व आवागमन के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल रहा है।परीक्षा समय पूर्व की भांति करने हेतु शिक्षा निदेशक व सभापति रामनगर बोर्ड व शिक्षा सचिव मुख्य सचिव को पत्र प्रेषित किया जायेगा।पुरानी पेंशन बहाली के लिए भी मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजा जाएगा।गोल्डन कार्ड व चिकित्सा प्रतिपूर्ति की समीक्षा पर चर्चा की जाएगी।