अल्मोड़ा। कोरोना वायरस की वजह से पूरा विश्व आर्थिक मंदी की कगार पर आ खड़ा हुआ है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार को देश के नाम संदेश में भारत निर्माण के लिए 20 लाख करोड़ रुपये की आर्थिक पैकेज की घोषणा करने पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रवि रौतेला ने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि इस आर्थिक पैकेज के बाद देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट आएगी और मेक इन इंडिया, मेड इन इंडिया को बल मिलेगा। जब ऐसे समय में एक सूक्ष्म वायरस ने पूरी दुनिया को हिला दिया। पूरी दुनिया की अर्थव्यस्था को झकझोर कर रख दिया। इस समय पर प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना पैकेज की घोषणा करना देश के लोगों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शता है। इस पैकेज, से किसानों व मध्यम वर्ग के लोगोँ को फायदा होगा। और हर एक को रोजगार मिलेगा। इस पर हम सब को भी अपने देश के उत्पादनों का उपयोग करने के साथ साथ उनका प्रचार प्रसार भी करना होगा जिससे मेक इन इंडिया को बल मिलेगा और हमें लॉक डाउन के चौथे चरण के नियमों का भी पालन करना होगा। हम सबको प्रधानमंत्री मोदी के साथ व उनकी सोच के अनुसार चल कर देश को आगे बढ़ने में योगदान देना होगा तभी देश आत्म निर्भर बनेगा।