राजकीय इण्टर कालेज, श्रीखेत में अभिभावकों की एक आवश्यक बैठक दीपक कन्नू साह क्षेत्र पंचायत सदस्य मुझोली, द्वाराहाट अल्मोडा की अध्यक्षता में हुई, बैठक में सभी अभिभावकों द्वारा विज्ञान वर्ग के शिक्षकों की कमी होने की मांग उठाते हुये विद्यालय में ताला बन्दी का कार्यक्रम किया गया एवं समस्त अभिभावकों द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज में विज्ञान वर्ग के शिक्षकों की कमी होने के आक्रोश व्यक्त किया गया कि राजकीय इण्टर कॉलेज में विज्ञान वर्ग की मान्यता होने के बावजूद भी शासन द्वारा इस विद्यालय में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीवविज्ञान, समाजशास्त्र के प्रवक्ता शिक्षक कार्यरत नहीं हैं।

बैठक को सम्बोधित करते हुये दीपक कन्नू साह क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा अभिभावकों को इस सम्बन्ध में एकजुट होकर अपनी न्यायोचित मांग के लिये संघर्ष के लिये तैयार रहने को कहा गया, तथा श्री साह ने कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति के लिये उनके द्वारा मांग पत्र जिलाधिकारी, अल्मोड़ा एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी, अल्मोडा को दिया गया है, तथा शिक्षा मंत्री, प्रभारी मंत्री, जनपद अल्मोड़ा एवं विधायक विधानसभा-सोमेश्वर को भी राजकीय इण्टर कॉलेज, श्रीखेत में विज्ञान वर्ग के अध्यापकों की नियुक्ति एवं तैनाती के लिये कहा गया हैं, उन्होनें बताया कि शिक्षा मंत्री एवं विधायिका सोमेश्वर ने इस सम्बन्ध में शीघ्र प्रवक्ताओं की नियुक्ति के सम्बन्ध में आश्वास्त किया गया है। किन्तु अभिभावकों के आक्रोश को देखते हुये शाह द्वारा विद्यालय में तालाबन्दी के कार्यक्रम को सही ठहराया कि इस दूरस्थ विद्यालय में विज्ञान वर्ग की मान्यता के बावजूद भी प्रवक्ताओं का टोटा हैं, और अभी-अभी विभाग द्वारा गणित विषय के प्रवक्ता का भी इस विद्यालय से स्थानान्तरण कर दिया गया है, जिससे इस दूरस्थ शिक्षण केन्द्र में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को विज्ञान वर्ग के शिक्षण कार्य हेतु दूर के विद्यालयों में पढ़ने हेतु जाना पड़ रहा हैं। साह ने बताया कि राजकीय इण्टर कॉलेज, श्रीखेत विद्यालय यहाँ की स्थानीय जनता द्वारा अपनी जमीन को देकर तथा शिक्षकों हेतु संघर्ष के बाद इस विद्यालय की स्थापना की गयी हैं, किन्तु बड़े खेद का विषय हैं कि जो विद्यालय इस क्षेत्र का गौरव था, वह विद्यालय इस समय अध्यापकों की कमी से जूझ रहा हैं। उन्होने कहा कि इस विद्यालय के गौरव को बढाने के लिये उन्हें जो भी संघर्ष करना पड़े, वह उसके लिये कभी पीछे नहीं हटेगें, अभिभावकों को आश्वस्त करते हुये श्री साह ने कहा की वह शिक्षकों की मांग हेतु शीघ्र मुख्यमंत्री, मा० शिक्षा मंत्री जी मा० क्षेत्रीय विधायिका जी को पुनः मिलेगें, यदि उनके द्वारा शिक्षकों की शीघ्र नियुक्ति नहीं की गयी तो वे क्षेत्रीय जनता के साथ मिलकर मुख्य शिक्षा अधिकारी, जनपद अल्मोड़ा का घेराव एवं तालाबन्दी का कार्यक्रम सहित धरना प्रदर्शन करेगें।

इसी क्रम में सुरेश राम, अध्यक्ष शिक्षक अभिभावक संघ एवं मदन लाल अध्यक्ष, विद्यालय प्रबन्धन समिति द्वारा भी अभिभावकों की समस्या को निराकरण हेतु संघर्ष हेतु तैयार रहने को कहा गया, सुरेश राम अध्यक्ष ने कहा कि विगत पाँच वर्षों से उनके द्वारा इस विद्यालय में शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष पद का दायित्व का निर्वहन किया गया, उनके द्वारा भी अपने प्रयासों से अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति करवाने हेतु प्रयास किया गया, जिससे इस विद्यालय में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति हो पायी हैं, उनके द्वारा अभिभावको के समक्ष गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुये कहा गया

कि इस विद्यालय में विज्ञान वर्ग की मान्यता होने के बावजूद भी शासन प्रशासन द्वारा प्रवक्ताओं की नियुक्ति नहीं की गयी, जोकि इस विद्यालय के लिये बड़े दुख का विषय हैं, उन्होंने निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, देहरादून से मांग करते हुये कहा कि शीघ्र नव प्रवक्ताओं की नियुक्ति शासन स्तर पर लम्बित है, इस लिये उनकी मांग हैं कि इस विद्यालय हेतु विज्ञान वर्ग के भौतिक विज्ञान, रसायन • विज्ञान एवं जीवविज्ञान के प्रवक्ताओं की नियुक्ति की जाये, यह विद्यालय दुर्गम श्रेणी का हैं, तथा प्रथम नियुक्ति हेतु उपयुक्त है। उन्होंने अभिभावकों को इस सम्बन्ध में शीघ्र धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के प्रवक्ताओं की कमी के लिये प्रशासन को दोष दिया गया उनके द्वारा कहा गया कि इस विद्यालय में अंग्रेजी, सहायक अध्यापक का पद भी रिक्त हैं। विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में इस समय किये गये स्थानान्तरण में इस विद्यालय में अध्यापक का स्थानान्तरण नही किया गया। जो कि इस विद्यालय को दुर्भाग्य हैं, उन्होने अभिभावकों को कहा कि इस प्रवक्ताओं की नियुक्ति एवं सहायक अध्यापक की नियुक्ति के लिये जो भी संघर्ष करना पड़े वह तैयार हैं, और अभिभावकों की एकता एवं एकजुटता से इस विद्यालय में शीघ्र प्रवक्ताओं की नियुक्ति होगी ऐसा उनका विश्वास हैं।

राजकीय इण्टर कॉलेज, श्रीखेत में तालाबन्दी कार्यक्रम में रेनू देवी, ग्राम प्रधान मुझोली, रेखा देवी, ग्राम प्रधान दैना, भूपाल सिंह परिहार, प्रदीप तिवाडी, गोकुल सिंह, इन्द्र सिंह शंकर सिंह, रमेश राम, चन्दन राम, हेमन्त आर्या, प्रताप राम, हेमा देवी, भावना देवी, मंजू देवी, गीता देवी, दीपा देवी, रमेश परिहार, महेन्द्र बिष्ट, अशोक बिष्ट आदि सम्मिलित रहें।