अल्मोड़ा-अल्मोड़ा के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित किया। उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता है कि युवाओं को नशे के मकड़जाल से बाहर निकालना। उन्होंने कहा कि ड्रग्स के शिकंजे में फंसे युवाओं को कैसे नशे के मकड़जाल से निकालकर मुख्यधारा में लाया जाए इस पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा इस ड्रग्स के धंधे में लिप्त लोगों को किसी भी कीमत में बक्शा नहीं जाएगा तथा कोशिश की जाएगी की इन नशे के कारोबारियों की सम्पत्तियों को भी जब्त किया जाए। उन्होंने कहा कि इन नशे के सौदागरों का मात्र एक ही ठिकाना होगा कारागार। उन्होंने आगे बताया कि जो भी युवा ड्रग्स के आदि हैं उनकी काउंसलिंग कराकर उन्हें भी इस लत से निकालने का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि हम एक भी युवा को इस ड्रग्स के जाल से बाहर निकालते हैं तो एक पूरा परिवार इस नशे की मुसीबत से बाहर निकलता है। उन्होंने कहा कि साईबर क्राईम आज की मुख्य समस्या बन चुका है। इस पर अंकुश लगाना भी उनकी प्राथमिकता होगी। अल्मोड़ा को क्राईम फ्री बनाना उनका मुख्य उद्देश्य है। विदित हो कि नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय एल०एल०बी० और एल०एल०एम० में इलाहाबाद यूनीवर्सिटी से मेडलिस्ट हैं तथा लॉ ऑफिसर भी रह चुके हैं। वर्ष 2006 में उधमसिंह नगर के सीओ सिटी पद पर, 2007 में उत्तरकाशी, 2008 में हरिद्वार के मंगलौर में सीओ पद पर, देहरादून में एसपी यातायात रहे।व एसपी सिटी रहे तथा वर्तमान में उत्तरकाशी एसपी पद से एस एस पी अल्मोड़ा में नियुक्ति प्राप्त की।