अल्मोड़ा के अनाथालय(राजकीय किशोरी संरक्षण गृह) से 2016 में जिन बच्चियों को उस समय के जिलाधिकारी सविन बंसल के साथ मिलकर जो सपने शिक्षा और रोजगार एवम् विवाह हेतु देखा था
उसी क्रम में निर्मला का विवाह शांति कुंज हरिद्वार में विधिवत रूप से सम्पन्न कराया गया।
निर्मला का कन्यादान डॉ अजीत तिवारी एवं पूनम तिवारी के द्वारा किया गया।
निर्मला ने अल्मोड़ा से जाकर देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार में उच्च शिक्षा बैचलर ऑफ रूरल स्टडीज से स्नातक किया और अभी देव संस्कृति विश्वविद्यालय में ही कार्यरत हैं, डॉ अजीत तिवारी ने बताया कि निर्मला के विवाह में काफी सम्मानित लोगों द्वारा आर्थिक योगदान दिया गया। जिस कारण से ही एक भव्य विवाह समारोह हो पाया।
जिनके भी द्वारा आर्थिक योगदान दिया गया है उन सभी लोगो का डॉ अजीत तिवारी ने निर्मला के पिता के रूप में धन्यवाद प्रेषित किया है।
अभी भी अल्मोड़ा से हरिद्वार पढ रही 5 बच्चियों का विवाह बाकी है।