अल्मोड़ा। पूरे देश में मुश्किल की घड़ी में कोई भी घबराए न जहाँ एक तरफ हमारी सरकार हमारी मदद को लगी हुई है दूसरी तरफ कुछ लोग भी इस घड़ी में जनता के साथ आ खड़े हुए हैं। पूर्व मंत्री एन आर एच एम बिट्टू कर्नाटक ने कहा है कि अत्यंत गरीब परिवार जिसको इस लॉक डाउन में अपने बच्चों, परिवार को खिलाने हेतु आर्थिक संकट आ रहा हो। जो ध्याड़ी मजदूर हैं घरों में काम करके जो महिलाएं अपने परिवार को पालती हैं उनको यदि राशन की कमी व भूख जैसी स्थिति हो तो वे इस प्रतिकूल परिस्थितियों में मदद ले सकते हैं।
कर्नाटक ने कहा कि इस गंभीर समय मेरे द्वारा उनके लिये राशन की व्यवस्था कराई जाएगी।
कर्नाटक ने कहा इंसानियत राजनीतिक पार्टी व पक्ष विपक्ष से ऊपर उठकर है। हम सभी को मिल कर इस मुश्किल समय में एक दूसरे का साथ देना चाहिए और सरकार के निर्देशों का पालन करना चाहिए।
कर्नाटक ने आर्थिक रूप से सक्षम लोगों से भी आग्रह किया है कि अपने आस पास के बेहद गरीब व्यक्तियों को आर्थिक सहायता दें। और देश हित में काम करें।
सहायता के लिये निम्न नम्बरों में संपर्क करें…
बिट्टू कर्नाटक -9411561555
हरीश बनौला पूर्व प्रमुख भैंसियाछाना – 9412169290