कोरोना महामारी को देखते हुए प्रशासन के नियमों का पालन करने की बात कहते हुए व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष सुशील साह ने व्यापारियों से अपील की है कि वो प्रशासन के द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करें और इस महामारी में एक साथ खड़े होकर इसको हराने का काम करें। साह ने ये भी कहा कि जो व्यापारी कोरोना की आड़ में कालाबाजारी कर रहे है व्यापार मंडल उनका साथ नहीं देगा और न ही इस तरह के लोगों को छोड़ा जाएगा, क्योंकि इन लोगों के कारण हर व्यापारी गलत नजरों से देखा जाता है। जबकि व्यापार मंडल और व्यापारी वर्ग इस महामारी में जरूरत मन्द लोगों की मदद को हर समय तैयार रहता है। साह ने लोगों से भी अपील की है कि जरूरत होने पर ही बाजार में आये । व्यापार मंडल इस मुश्किल समय में लोगों के साथ है। बाजार में हर समान उपलब्ध रहेगा। इसलिए आप लोग घबराए नहीं और बिना काम के घरों से बाहर न निकले। व्यापार मंडल प्रशासन के साथ मिलकर इस मुश्किल समय में लोगों के साथ है।