अल्मोड़ा। विकासखंड सल्ट की तहसील भिकियासैंण अंतर्गत ग्राम डभरा में गत जुलाई माह में अति​वृष्टि से ध्वस्त हुए आवासीय भवन के नुकसान पर भवन स्वामी ने जिलाधिकारी से मुआवजा प्रदान करने की गुहार लगाई है। इससे पूर्व खंड विकास अधिकारी को भी इस आशय का ज्ञापन सौंपा गया है।​उल्लेखनीय है कि जुलाई माह में सल्ट क्षेत्र में भीषण बारिश हुई थी। इसी दौरान आनंद सिंह पुत्र स्व. कुबेर सिंह का आवासीय मकान ढह गया था। जिससे भवन स्वामी को भारी आर्थिक क्षति पहुंची थी। आनंद सिंह ने कहा कि वह एक गरीब व्यक्ति है तथा इस आर्थिक नुकसान की भरपाई नही कर पा रहा है। वह बहुत असहाय है तथा उसके पास आय का कोई भी अन्य स्रोत नही है। टूटे हुए मकान की मरम्मत कराने के लिए उसे आर्थिक सहायता की जरूरत है, जो किन्ही कारणों से आज तक नही मिल पाई है। उन्होंने जिला प्रशासन से इस मामले का व्यक्तिगत संज्ञान लेते हुए उसे शीघ्र आर्थिक मुआवजा दिलाने की मांग की है। जिससे वह शीघ्र आवासीय मकान का जीर्णोद्धार करा सके।