संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ0 गुरदेव सिंह ने बताया कि 33वें सड़क सुरक्षा सप्ताह-2023 के दृष्टिगत दिनॉंक 12 जनवरी, 2023 को रानीखेत/सोमेश्वर टैक्सी स्टैण्ड में वाहन चालकों के साथ सड़क सुरक्षा विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया तथा सड़क सुरक्षा विषयक शपथ भी दिलायी गयी। इस अवसर पर परिवहन अधिकारियों द्वारा चालक/परिचालक को आवेर स्पीड़िंग व ओवरलोडिंग न करने, वाहन संचालन के दौरान मोबाईल का प्रयोग न करने, नशे के सेवन कर वाहन संचालित न करने आदि के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त दु-पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व चौ-पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने की जानकारी के साथ-साथ यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा उन्हें सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित यातायात चिन्ह्ों व नियमों विषयक सामग्री भी वितरित की गयी। वाहन चालक एवं आमजन को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने तथा वाहनों में डस्टबिन रखने तथा दुर्घटना में प्रभावितों की मदद करने का अनुरोध किया गया।
इस कार्यशाला में परिवहन कर अधिकारी अखिलेश चौहान, पवन कुमार, प्रवर्तन पर्यवेक्षक चन्दन सुप्याल, कैलाश जोशी, प्रवर्तन सिपाही मनदीप देव, प्रर्वतन चालक महेन्द्र प्रसाद, विपिन बिनवाल, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी शंकर ठाकुर, इन्द्र सिंह अनिल राण एवं वाहन चालक तथा आमजन उपस्थित रहे।