अल्मोड़ा,
जिलाधिकारी वंदना के नेतृत्व में प्रशासन की टीम द्वारा ताड़ीखेत ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण तथा विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने मुसोली गांव में गोपाल उप्रेती के सेब के बागान को देखा तथा श्री उप्रेती द्वारा सेब के बागान में किए गए कार्यों की प्रशंसा की। इस दौरान उन्होंने मुख्य उद्यान अधिकारी को निर्देश दिए कि इसी प्रकार लगनशील किसानों का चयन कर कलस्टर बनाकर सेब तथा अन्य फलोत्पादन को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि एवं बागवानी का प्रयाप्त प्रशिक्षण भी दिया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि वर्षा जल संग्रहण के लिए भी बड़े स्तर पर कार्य किया जाए तथा इसमें मनरेगा के तहत भी कार्य करने के निर्देश दिए। इसके बाद बिल्लेख गांव में पहुंचकर किसानों द्वारा सब्जी उत्पादन हेतु किए जा रहे कार्यों को देखा तथा किसानों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। साथ ही क्षेत्र में सब्ज़ी उत्पादन का बड़ा कलस्टर बनाने के निर्देश दिए । इसके लिए कहा कि उत्पादक गांवों का एक कलस्टर बनाया जाए तथा इसके लिए सुअर रोधी दीवार बनाने का भी सर्वे कराकर प्रस्ताव तैयार किया जाए। इसके लिए बीडीओ ताड़ीखेत, मुख्य उद्यान अधिकारी तथा लघु सिंचाई विभाग को 15 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। तत्पश्चात नौघर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा चिकित्सा प्रभारी को हफ्ते में एक बार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य कैंप लगाने के निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल में ओपीडी बढ़ाने तथा गैर जरूरी केसों को रेफर न करने के साथ ही प्राथमिक स्तर की चिकित्सा मुहैया कराने के निर्देश दिए। यहां जिलाधिकारी ने स्वच्छक की तैनाती की डिमांड प्रस्तुत करने एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 108 एंबुलेंस सेवा के रूट में शामिल करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात राजकीय प्राथमिक विद्यालय तथा जूनियर हाई स्कूल लछीना का निरीक्षण किया। यहां जिलाधिकारी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं जनता से वार्तालाप की तथा जनसमस्याओं को सुना एवं मौके पर उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया। जूनियर हाई स्कूल के नवनिर्मित भवन को बिना बिजली कनेक्शन के हस्तांतरित करने पर कार्यदाई संस्था को स्पष्टीकरण देने हेतु निर्देश दिए साथ ही जल्द से जल्द बिजली कनेक्शन करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों से वार्तालाप किया तथा शिक्षकों की उपस्थिति पंजिका समेत अन्य दस्तावेज चैक किए। इसके बाद जिलाधिकारी के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने ग्राम मटेला/ मनिहार के अंतर्गत निर्मित पोलिहाउसों एवं अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया। पोलिहाउस में उत्पादित सब्जियों के कलस्टर की जिलाधिकारी ने सराहना की तथा इसी प्रकार अन्य हिस्सों में भी कलस्टर विकसित करने के निर्देश दिए। साथ ही मतेला/मनिहार गांव की सड़क के लिए भी बीडीओ तथा जिला पंचायत को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए तथा ग्राम सभा की बैठक कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने सोनी/बिनसर में बन रहे अमृत सरोवर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद ग्राम धमाइजर में मत्स्य पालन के कार्यों का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि किसानों का चयन कर कलस्टर बनाकर मत्स्य पालन का विकास किया जाए। यहां ग्रामीणों द्वारा पानी की समस्या के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया । जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। इसके बाद केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद के क्षेत्रीय अनुसंधान संस्थान गनियाद्योली(रानीखेत) का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात कॉपरेटिव ड्रग फैक्ट्री, रानीखेत का निरीक्षण तथा आरोग्य स्वयं सहायता समूह चिलियानौला का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जय किशन, मुख्य उद्यान अधिकारी सतीश शर्मा, मुख्य कृषि अधिकारी डी कुमार, बीडीओ ललित कुमार महावर, तहसीलदार मनीषा मारकाना समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा