जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी वन्दना ने आज भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सम्पादनार्थ जनपद की तीन विधानसभाओं द्वाराहाट, रानीखेत एवं सल्ट विधान सभा हेतु बनाये गये स्ट्रॉग रूम, मतगणना हॉल, मतगणना सामान वितरण, सी0सी0 टी0वी0 सहित निर्धारित स्थानों के लिए बनाये गये प्रवेश व निकासी द्वारों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी लेते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने द्वाराहाट के खोलियाबॉज व विजयपुर मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया और किये जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी सम्बन्धित अधिकारियों से प्राप्त की। जिलाधिकारी ने सभी निर्वाचन कार्यों में लगे अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदान से पूर्व जो भी कार्य किए जाने है उन्हें ससमय पूर्ण कर लिया जाय।
                             इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में मतदान शत-प्रतिशत हो इस दिशा में स्वीप टीम के माध्यम से जनपद के विधानसभाओं में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधान सभावार बनाये गये जोनल, सैक्टर, एसएफटी और एसएसटी टीमों के अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुसार मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान कोविड-19 की गाइड लाईन का पालन कराना सुनिश्चित किया जाय। इस दौरान तहसीलदार दलीप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी संतोष जेठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।