मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिह रावत की महत्वाकांक्षी योजना जिसमें प्रवासी, गरीब, किसानों के लिए रोजगार के संसाधन उपलब्ध हो सके और हर व्यक्ति अपने पैरों में खड़ा होकर अन्य लोगों को भी रोजगार दे सके जिला सहकारी बैंकों के माध्यम से 1 से 5 लाख रुपये तक बिना ब्याज के उपलब्ध कराए जा रहे इसी क्रम में जिला सहकारी बैंक अल्मोड़ा बागेश्वर के माध्यम से भैंसियाछाना ब्लॉक में 90 लोगो को चेक वितरण किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री राजवीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना लोगो को रोजगार प्रदान करने के साथ साथ लोगो को मजबूत बनाने का काम भी करेगी, मुख्य अतिथि ने आह्वान किया हर वो व्यक्ति जो बिना ब्याज का ऋण ले रहा है वो इसके माध्यम अन्य लोगों को भी रोजगार प्रदान करने का कार्य करेंगे ,कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीब, किसान, मजदूर की सरकार है और मुख्यमंत्री इस दिशा में कार्य भी कर रहे है और किसानों को बिना ब्याज का ऋण देना मुख्यमंत्री जी की संवेदनशीलता को दर्शाता है , जिला सहकारी बैंक के निदेशक विनीत बिष्ट ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिह रावत, सहकारिता मंत्री धन सिह रावत, व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल का आभार जताया ,कार्यक्रम में मनोज जोशी, राहुल वोहरा, हरीश भट्ट, पी सी शर्मा, पवन बिष्ट, मंगल रावत,  आदि लोग उपस्थित रहे