व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष ने बताया कि शासनादेश के अनुसार ही व्यापारी समाज अनुपालन करेगा।
शासनादेश जब तक नहीं आएगा तब तक बाजार में पहले की ही तरह आवश्यकीय वस्तुओं की ही दुकानें खुलेंगी। जिला प्रशासन का कहना है कि बिना राज्य सरकार की गाइड लाइन के व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति नहीं दी जायेगी। उपजिलाधिकारी सदर से जिलाध्यक्ष हरेन्द्र वर्मा की दूरभाष पर हुई वार्ता पर ये बातें सामने आई कि इक्का- दुक्का जहाँ पर दुकानें है उनको खोलने की अनुमति दी जा सकती है यानी कि वे दुकानें पूरे दिन शाम 6 बजे तक खुल सकती हैं। अल्मोड़ा नगर व जिले के अन्य कस्बों में भी वर्तमान स्थिति बनी रहेगी।
जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल हरेन्द्र वर्मा ने फोन कॉलिंग बैठक में जिले की वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिलाधिकारी के अगले आदेश तक इंतजार कर बाजार लॉक डाउन पर ही सहमति बनी रहने की बात कही। प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा से भी इस बावत बात हुई। उनका भी यही कहना है कि वर्तमान समय में शासन और जिला प्रशासन के आदेश का इंतजार सभी व्यापारी समाज को करना चाहिए। व्यापारिक प्रतिष्ठान खोले जाने को लेकर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में जल्द बाजी न करें, अगले आदेश तक इंतजार करें। बैठक में जिलाध्यक्ष के अलावा कार्यकारी अध्यक्ष संजय अग्रवाल, जिला सलाहकार त्रिलोचन जोशी, महासचिव कमल गुप्ता व संयुक्त महामंत्री विनीत बिष्ट, कोषाध्यक्ष दिनेश मठपाल उपाध्यक्ष मनोज सनवाल, मनोज जोशी, के अलावा शाहनवाज अंसारी, कमल बिष्ट मनोज पटवा आदि ने भाग लिया।