जनपद अल्मोड़ा में समग्र शिक्षा अभियान के तहत नि: शुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण प्रारम्भ किया जा चुका है, जनपद को कक्षा 1 से 8 तक की 28 विषयों की पुस्तकें प्राप्त हो चुकी है। विकास खण्ड हवालबाग व धौलादेवी में पुस्तकों की प्रथम खेप भेजी जा चुकी है। मुख्य शिक्षा अधिकारी सुभाष चन्द्र भट्ट समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश देते हुए कहा है कि नए शैक्षणिक सत्र के प्रथम सप्ताह तक प्रत्येक छात्र को पुस्तकें उपलब्ध कराई जाऐ। जिला शिक्षा अधिकारी सत्य नारायण ने अवगत कराया, कि कक्षा 9 से 12 की पुस्तकें भी जनपद को प्राप्त होने लगी है।

  पुस्तकों की प्रथम खेप विकास खण्ड हवालबाग के खण्ड शिक्षा अधिकारी व उप शिक्षा अधिकारी पी एस. जगपांगी व  सुरेश आयी के निर्देशन में वितरित की गई। SSA के जिला समन्वयक  महेन्द्र प्रकाश ने बताया कि पुस्तक विवरण मिशन मोड में चल रहा है। वितरण प्रभारी संजय जोशी ने बताया कि मार्च द्वितीय सप्ताह तक जनपद के समस्त संकुल केन्द्रों तक पुस्तकों की प्रथम खेप पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। जैसे जैसे पुस्तकें प्राप्त होंगी उनका त्वरित वितरिया किया जाएगा, पुस्तक वितरण में गौरव पाण्डे सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं, लगभग पैंतीस हजार पुस्तकें केन्द्रों तक भेजी जा चुकी है।