राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के तत्वाधान में भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत निशुल्क सहायक उपकरण वितरण हेतु हवलबाग ब्लाक में एक शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे दिव्यांगजनो को निःशुल्क उपकरणों का वितरण किया गया, जिसमे व्हील चैयर, बैशाखी,नजर के चश्मे, कान की मशीन, छड़िया,आदि का वितरण किया गया। आज हवलबाग मंडल के ब्लॉक कार्यालय में 123 लोगो ने पंजीकरण कराया जिसमे जांच के बाद 65 लोगो को लाठी,35 कान की मशीन 65 चश्मे, 2 बैशाखी, 5 व्हील चीयर जरूरतमंद लोगों को दी गयी, कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए ललित लटवाल ने कहा कि एडिप योजना के तहत जरूरतमंद लोगो के लिए लगे इस शिविर में  इस शिविर में अधिक से अधिक लोग लाभ प्राप्त करे। लटवाल ने कहा दल के साथ आये डॉक्टरों से जांच करवाने के बाद जरूरतमंदों को उनके सहायक उपकरण दिए जाएंगे उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी की सरकार की यह योजना हर जरूरतमंद के जीवनदायिनी योजना है एडिप योजना के तहत लगभग 35 लाख से ज्यादा जरूरतमंदों को सहायक उपकरण बांटे जा चुके है और आगे को इसी प्रकार के केम्प संचालित किए जाएंगे, हवलबाग ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमेश भाकुनी ने ऐसे केम्पो को ग्राम स्तर में लगाने की बात कही कार्यक्रम का संचालन जगदीश लखेड़ा द्वारा किया गया, कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के निदेशक विनीत बिष्ट, हृदेश मेहरा, प्रकाश बिष्ट, सुरेंद्र मेहता सहित अनेक लोग उपस्थित रहे