अल्मोड़ा-प्रख्यात संग्राम सेनानी वह देश को जय हिंद का नारा देने वाले क्रांति दूत स्वर्गीय राम सिंह धोनी की 130 वी जयंती धारानौला जिला पंचायत परिसर में धूमधाम से मनाई गई।सालम समिति अल्मोड़ा के तत्वाधान में आयोजित समारोह में उपस्थित लोगों ने धौनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर वक्ताओं ने स्वर्गीय धौनी की कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए शासन प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जयंती समारोह में प्रतिभाग न किए जाने पर चिंता जाहिर करते हुए जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार से लोधिया में निर्माणाधीन फ्रूट क्राफ्ट इंस्टीट्यूट का नाम संग्राम सेनानी स्वर्गीय राम सिंह धौनी के नाम से रखे जाने तथा स्वर्गीय धौनी की जयंती समारोह व 12 नवंबर को पुण्यतिथि कार्यक्रम को सरकारी स्तर से भव्य व दिव्य रूप से मनाए जाने की मांग की।समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए पूर्व विधायक व विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे मनोज तिवारी ने धौनी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वर्गीय धौनी के आदर्शों पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।उन्होंने सालम समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सालम समिति भविष्य में भी कोई कार्यक्रम आयोजित करेगी तो वह हर संभव मदद देने का प्रयास करेंगे।विशिष्ट अतिथि पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डॉ० जी० सी० दुर्गापाल ने कहा कि स्वर्गीय धौनी के नाम से पूर्व की भांति छात्र छात्राओं के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता व स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाने चाहिए।वे स्वयं इन कार्यक्रमों में आयोजन में पूर्ण सहयोग करेंगे सालम समिति संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता गोविंद लाल वर्मा की अध्यक्षता व समिति के अध्यक्ष राजेंद्र रावत की संचालन में हुए कार्यक्रम में समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल सिंह मेहरा, उपाध्यक्ष लोक मणि भट्ट, महासचिव अमरनाथ सिंह रजवार,कोषाध्यक्ष विपिन जोशी,विनोद जोशी,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा,रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज सनवाल, वरिष्ठ कर्मचारी नेता धीरेंद्र कुमार पाठक,देवेंद्र जीना,चंद्रमणि भट्ट,पूर्व प्रधानाचार्य हेमचंद जोशी,महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष लता तिवारी, महामंत्री गीता मेहरा,उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी,एडवोकेट नारायण राम,दयाल सिंह रावत,यू के डी के जिला अध्यक्ष शिवराज बनोला, गिरीश मल्होत्रा,बसंत जीना,आर एस बिष्ट,प्रकाश बिष्ट,जीवन अधिकारी, रजत बगड़वाल,गोपाल सिंह रावत, राजेंद्र जोशी,रेणुका वर्मा,गोविंद मेहरा, मनीष वर्मा सहित अनेक लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।