पिथौरागढ़-आज यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ऋषेन्द्र महर द्वारा निर्वाचन आयोग से प्रश्न करते हुए गुहार लगाई गयी कि पिथौरागढ़ के साथ साथ अन्य विधानसभाओं में जिस तरह से बहुत से कर्मचारियों को मतदान से वंचित रखा गया है इसका जिम्मेदार कौन है?
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में एक ओर तो प्रशासन बड़े बड़े बैनर और पोस्टरों से लोगो से अपील करता है कि 100% मतदान किया और कराया जाए लेकिन दूसरी ओर प्रशासन की गलत नीति के चलते खुद सरकारी कर्मचारियों तक को मताधिकार से दूर रखा गया।साथ ही साथ मतदान प्रक्रिया में लगे बस इत्यादि वाहनों में ड्राइवरों को भी वोट देने से वंचित रखा गया जिसका मतलब है कि प्रशासन की इसमें बहुत बड़ी चूक है।उन्होंने कहा कि कही इसके पीछे कोई बड़ी सोची समझी साजिश तो नहीं है।इस बात का भी पर्दाफाश होना चाहिए और इसकी उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।