यहां नगर क्षेत्र में कई जिम्मेदार विभागों की उदासीनता नजर आ रही है। जिसमें विगत 8-10 रोज से यहां गैस गोदाम रोड लक्ष्मेश्वर में सड़क पर बिखरा मिट्टी-मलबा है, जिसे सभासद द्वारा विभाग को सूचित करने के बावजूद आज तक उठाया नही गया है। इस मार्ग में कई बार रात्रि में बाघ का आतंक भी देखने को मिला है इसमें मार्ग का सकरा हो जाना एक नई मुसीबत को दावत देने के बराबर है।  निर्माण कार्य कराने वाली संस्थाएं और कई स्थानीय लोगों द्वारा जहां तहां निर्माण सामग्री इस तरह से बिखेर दी जाती है कि वाहन चालकों और पैदल यात्रियों तक का गुजरना वहां से मुश्किल हो जाता है। ऐसी ही एक समस्या से इन दिनों लक्ष्मेश्वर वार्ड के नागरिक जूझ रहे हैं। हालत यह है कि विभागीय अधिकारी आम जनता तो दूर जनप्रतिनिधियों तक की नही सुनते। सभासद अमित साह मोनू ने वार्ड की समस्या का जिक्र करते हुए बताया कि यहां गैस गोदाम रोड लक्ष्मेश्वर में डाइट की चारदीवारी का कार्य आरईएस विभाग द्वारा हो रहा है। जिनकी मिट्टी ठेकेदार द्वारा पूरी रोड पर डाली गई है। जिससे कभी भी कोई दुर्घटना घट सकती है। अमित साह ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में विभाग को हफ्ते भर पहले सूचित कर दिया, लेकिन आज तक इस मिट्टी को हटाया नही गया है। सभासद अमित साह ‘मोनू’ ने बताया कि सड़क पर बिखरी इस मिट्टी के चलते कई वाहन रपट चुके हैं। संबंधित विभाग एक ओर तो शिकायत के बावजूद कार्रवाई नही कर रहा है। जाहिर सी बात है कि जब जन प्रतिनिधियों की ही नहीं सुनी जाती तब आम जनता का यहां क्या हाल होता होगा यह सर्व विदित ही है।