उत्तराखंड क्रांति दल के विधानसभा प्रभारी अल्मोडा़ सोमेश्वर भानु प्रकाश जोशी के नेतृत्व में जिलाधिकारी अल्मोडा़ को एक ज्ञापन दिया गया जिसमे कहा गया है कि लोअर माल रोड खत्याडी़, अल्मोडा़ में जल वितरण की उचित व्यवस्था करने एवं लोअर माल रोड इंद्रा कॉलोनी एवं ग्राम खत्याडी़ से शराब गोदाम (f12) को स्थानांतरित करा जाए। जिसमें कहा गया कि जहाँ भारत प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है वहीं अल्मोडा़ शहर से सटे गांव खत्याडी़ ग्राम सभा आज भी पानी के लिए परेशान है। जल संस्थान को बार बार अवगत कराने के बाद भी आज तक जल संस्थान ग्राम सभा खत्याडी़ में पानी की किल्लत की उचित व्यवस्था नहीं कर पाया। 3-4 दिन में एक बार सिर्फ एक घंटे के लिए पानी खोला जाता है जिसे ग्रामीण अपने पीने के लिए भी स्टोर नहीं कर पाते।
साथ ही कहा गया कि ग्रामीणों ने कितने बार लोअर माल रोड में स्थापित शराब गोदाम को हटाने के लिए प्रशासन से बहुत बार गुहार लगाई है, परन्तु ग्रामीणों की एक भी नहीं सुनी़। ज्ञापन में कहा गया यदि 15 दिन के भीतर प्रशासन ने जल की उचित व्यवस्था एवं शराब गोदाम को स्थानांतरित नहीं किया तो मजबूर होकर समस्त ग्रामवासी धरने एवं प्रशासन के खिलाफ जुलूस निकालकर अपनी मांगो को मनवाने के लिए मजबूर होंगे।
ज्ञापन देने वाले वालों में विधानसभा प्रभारी अल्मोडा़ भानु प्रकाश जोशी, मनोज बिष्ट, गिरिश, दिनेश जोशी आदि मौजूद थे।