अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना सरकारी मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में २३ व २४ अप्रैल २०२० संक्रामकरोग महामारी के तहत विभिन्न तकनीकी पदों के लिए साक्षात्कार होने हैं।
कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति है ऐसे में २३ व २४ अप्रैल २०२० को होने वाले साक्षात्कार में योग्य अभ्यर्थियों का पहुँचना संभव नहीं माना जा रहा है। इसके लिए धर्म निरपेक्ष युवा मंच ने सीडीओ को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि अतिरिक्त पहाड़ के इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार जो उत्तराखंड वासी हैंमहामारी के कारण बाहरी राज्यों या अल्मोड़ा नगर से बाहर नौकरी करते हैं या रहते हैं उनके लिए लॉक डाउन के कारण इस साक्षात्कार में शामिल होना संभव नहीं है। इसलिए अवसर की समानता का ध्यान रखते हुए साक्षात्कार की उचित तिथि तय की जाए या ऑनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था की जाए।
कई छात्र अनुमति लेने के लिए भी लगे हुए हैं जो इस समय अन्य जनपदों में लॉक डाउन के कारण फँसे हुए हैं।
ज्ञापन देने वालों में विनय किरौला, विनोद मुस्युनी, मयंक पंत आदि मौजूद रहे।