सेवा ही संग़ठन के तहत आज भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष व वर्तमान डीसीबी चेयरमैन ललित लटवाल द्वारा हवलबाग मण्डल के ग्रामसभा चाड, खुट, धामस, रौन डाल, नौगाव क्षेत्रों का भृमण किया गया और साथ साथ कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए आवश्यक सामग्री का वितरण किया,  जिसमें n95 मास्क, सेनेटाइजर, वेपोराइजर, आदि का वितरण किया, भृमण के दौरान अध्यक्ष ललित लटवाल  द्वारा कहा गया कोरोना जैसी बीमारी से लड़ने के लिए हम सबको हौसले की जरूरत है क्योंकि इस बीमारी से स्वयं पीड़ा झेली है इसलिए लोगों के मध्य पहुचकर इस बीमारी से लड़ने व बाहर निकलने पर विचार किया जाए, कोरोना से लड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी सरकार व संगठन दिन रात मेहनत कर रहा है और हम धीरे धीरे इस बीमारी के प्रकोप से बाहर निकल रहे है लेकिन हमें अभी भी ध्यान रखने की आवश्यकता है , उन्होंने कहा कि सहकारी बैंक की एटीम वैन को भी आम जन तक पहुचाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे उन्हें उसी जगह पर धन उपलब्ध हो पाए ,और ऐसा प्रयास किया जा रहा है कि भविष्य में अनेक सहकारी क्षेत्र की योजनाओं के माध्यम से युवाओं के लिये घर पर ही रोजगार के अवसर बने कार्यक्रम में किसान मोर्चा के जिलामहामंत्री मोहन चौहान,  खीम सिंह, पान सिंह, प्रधान धामस भगवान सिंह, प्रधान पति खुट मनोज लाल, जमन सिंह, चंद्रशेखर गुरुरानी, मंडल महामंत्री ललित तड़ागी, समीति अध्यक्ष संजय बिष्ट युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष राहुल बिष्ट, बूथ अध्यक्ष सोनू बिष्ट, चंदन चौहान, बलवन्त सिंह बल्लू, सोशल मीडिया प्रभारी विनोद कांडपाल, मोहन सिंह, प्रेम सिंह, मुन्ना सिंह, श्रीमती भवानी देवी, श्रीमती भगवती देवी, पूरन सिंह, बहादुर सिंह, रतन सिंह, मोहनदास, केशव, त्रिलोक चौहान, भीम प्रकाश टम्टा, जगदीश, आनंद सिंह, रणजीत बिष्ट आदि सैकड़ों आदर योग्य जन उपस्थित रहे।