सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो0 सुशील कुमार जोशी ने बताया कि 22 मार्च, 2022 से 26 मार्च, 2022 तक प्री पीएच0डी0 कोर्स वर्क में प्रवेश हेतु काउंसिलिंग का आयोजन किया जा रहा है। विषयवार एवं आरक्षण श्रेणीबद्ध काउंसिलिंग की योग्यता सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि दिनांक 22 मार्च को विधि, चित्रकला, वाणिज्य एवं शिक्षा विषय की, दिनांक 23 मार्च को भौतिक विज्ञान, जंतु विज्ञान, वानिकी विज्ञान, दिनांक 24 मार्च को सांख्यिकी, कंप्यूटर विज्ञान, गणित, वनस्पति विज्ञान, भूगर्भ विज्ञान, दिनांक 25 मार्च को हिंदी, समाजशास्त्र, इतिहास, राजनीतिशास्त्र, भूगोल की तथा दिनांक 26 मार्च को अंग्रेजी, संस्कृत, संगीत, सैन्य विज्ञान, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान एवं रसायन विज्ञान की काउंसिलिंग होगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो0 जोशी ने बताया कि ई0डबल्यू0एस श्रेणी के अभ्यर्थियों को अतिरिक्त सीट के रूप में माना जाएगा। काउंसिलिंग शुल्क के रूप में 1500 रू0 वि़द्यार्थी को विश्वविद्यालय के वित्त विभाग में पूर्वाहन 10 बजे जमा किया जाएगा। काउंसिलिंग के समय जेआरएफ उत्तीर्ण विद्यार्थियों को अपने काउंसिलिंग कमेटी के समक्ष जे0आर0एफ उत्तीण होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। काउंसिंलिग में प्रतिभाग करने वाले पूर्णकालिक प्राध्यापकों को भी काउंसिलिंग के समय अपने प्राध्यापक होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। काउंसिलिंग पूर्वाह्न साढे 11 बजे से विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में संपन्न होगी तथा दूसरी काउंसिलिंग की सूचना विश्वविद्यालय के द्वारा बाद में निर्गत की जाएगी।