अल्मोड़ा जिले में आज कोरोना का पहला मामला सामने आया है। रानीखेत से चार जमातियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से तीन की रिपोर्ट पहले ही निगेटिव आ गई थी। चौथे जमाती की रिपोर्ट अब आई है जो कि कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। कोरोना संक्रमित पॉजिटिव यहअल्मोड़ा में पहला मामला है जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। प्रशासन ने कोरोनो पॉजिटिव मरीज को बेस अस्पताल अल्मोड़ा के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया है और उस इलाके को सील कर दिया है जहां से कोरोना पॉजिटिव मरीज आया है। जानकारी के मुताबिक रानीखेत जिले के चार लोग निजामुद्दीन मरकज में शामिल होकर लौटे थे।
अल्मोड़ा जिले में यह पहला कोरोना पॉजिटिव केस पाया गया है जबकि उत्तराखंड में अब तक कोरोनो से संक्रमित मरीजों की संख्या 27 हो चुकी है।