अल्मोड़ा। जिलाध्यक्ष हरेंद्र वर्मा ने बताया कि देश की स्थित को देखते हुए प्रशासन ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में आटा चक्की अब सुबह 7 बजे से शाम को 7 बजे तक खुली रहेंगी। वर्मा ने बताया कि काम ज्यादा होने पर लोगों की मदद के लिए चक्की का दरवाजा बंद करके आप अंदर भी कम कर सकेंगे। लेकिन कोई भी चक्की में अंदर लोगों का जमावड़ा नहीं बना सकता है और न ही अधिक रेट ले सकेगा।
साथ ही वर्मा ने व्यापारियों से अपील की है कि कोई भी व्यापारी अधिक रेट में समान न बेचे। देश सेवा में कार्य करें।