भारत सरकार द्वारा 01 जुलाई 2015 को प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के नेत्वर्य में डिजीटल इंडिया कार्यकुम प्रारम्भ किया गया। इस क्रम मे भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा जिला अल्मोडा को डिजीटल जिला बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया इस क्रम मे अल्मोडा जिला सहकारी बैंक द्वारा अपनी जिम्मेदारी को बखुबी निभाते हुए डिजीटल अल्मोडा के विभिन्न कार्यक्रम शाखाओ ंके माध्यम से आयोजित किये गये। वर्तमान मे बैंक द्वारा सभी पात्र खाताधरको का किसी भी एक डिजीटल सेवा द्वारा जोडा जा रहा है।  बीते अंतिम के  कुछ 3 माह से बैंक द्वारा अभियान मे तीव्रता लायी गयी एवं बैंक का डिजीटल का प्रतिशत 3 माह के अंदर 30 प्रतिशत से 78.30 प्रतिशत तक लाने मे सफलता प्राप्त हुई। इसके अतिरिक्त भारत मे पहली बार अल्मोडा जिला सहकारी बैंक लि0 अल्मोडा द्वारा यश बैंक के माध्यम से QR Code जारी किया गया है। इसकी सहायता से मात्र QR Code को स्कैन करने से सफलता पूर्वक डिजीटल भुगतान किया जा सकता है।1.       इसके अतिरिक्त कोरोना काल मे के इस्तेमाल से Social Distancing,hygenic रहता है।

2.           QR COde से तुरन्त सुरक्षित भुगतान हो जाता है।

3.           खाता संख्या एवं IFSC Code याद नही रखने पडते हैं, जिस कारण गलत भुगतान होने की संभावना न्यून रहती है।

4.           QR Code के इस्तेमाल से सिक्योरिटी बनी रहती है।

5.           QR Code के इस्तेमाल से धनराशि कैश मे प्राप्त न होकर सीधे खाते मे हस्तानान्तरित हो जाती है।

6.           QR COde के इस्तेमाल से कैश गिनने की समस्या तही रहती जिससे कर्मचारियों पर आने वाले व्यय की बचत होती है।

इसके अतिरिक्त बेंक द्वारा डिजीटल अल्मोडा के अभियान को बल देने के लिए बैक द्वारा मोबाईल एप्लीकेशन का निर्माण किया गया हैं, जिसके माध्यम से खाते का मिनी स्टेटमेंट, बैंलेश एवं  अन्य सुविधाए प्राप्त की जा सकती है। वर्तमान मे लगभग 4000 लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है।

राज्य सरकार द्वारा राज्य के कृषको की आय दोगुनी करने के उददेश्य से राज्य मे दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना चलायी जा रही हैं जिसके अन्तर्गत कृषको को कृषि कार्य हेतु 1.00 लाख रू0, अन्य कृषियेत्तर कार्य हेतु 3.00 लाख रू0 एवं स्वयं सहायसता समुहो को 5.00 लाख रू0सहकारी बैंक के माध्यम से 0.00 प्रतिशत पर उपलब्ध कराया जा रहा है। जिस हेतु वर्ष 2020-21 मे अल्मोडा एवं बागेश्वर जिले मे समिति/बैंक के माध्यम से 115.75 करोड़ रू0 का ऋण वितरण ब्याजरहित किया जाना है। वर्तमान मे 63.14 करोड रू0 12523 कृषको को बैंक के माध्यम से दिया जा चुका है।

राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित योजना मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना मे भी बैक द्वारा रोजगार हेतु युवाओं को सब्सिडी रहित ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत 4 लोगो को 4.55 लाख रू0 उपलब्ध कराया गया है। PM Savnidhi के अन्तर्गत भी स्टीट वैडरो को ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त NRLM, HomeStay, NULM एवं आदि योजनाओ द्वारा सबिसिडी सहित न्यून दर मे ऋण वितरण किया जा रहा है।

https://www.facebook.com/satyapathnews/videos/543111160000575/?sfnsn=wiwspmo