जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि कोरोना वाइरस संक्रमण (कोविड-19) को देखते हुए जिला कार्यालय में कोरोना कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिससे सूचनाओं का आदान-प्रदान अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियां संचालित की जा रही हैं उन्होंने बताया कि विभिन्न तहसीलों में भी कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं जिससे लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस दौरान विभिन्न कार्यों हेतु वॉलेंटियर्स की आवश्यकता है। इस दौरान जो वॉलेंटियर्स जिला प्रशासन को सहयोग करने हेतु इच्छुक हों वे समन्वयक विनोद राठौर के मोबाइल नंबर 9412418962 पर सम्पर्क कर सकते हैं।