अल्मोडा़-जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर अल्मोडा़ के कांग्रेसजनों ने आज पूर्व विधायक मनोज तिवारी के नेतृत्व में स्थानीय गांधी पार्क में प्रदेश सरकार के विरूद्व जमकर नारेबाजी की तथा धरना दिया।इस अवसर पर पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण के कारण जनता बेहद परेशान है तथा लोगों को अपने भवन निर्माण में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि नवम्बर 2017 में प्रदेश सरकार ने तुगलकी फरमान से समूचे पर्वतीय क्षेत्र में जिलास्तरीय विकास प्राधिकरण लागू कर दिया था जिसका जनता लगातार विरोध कर रही है।उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी जनता इस प्राधिकरण से बेहद परेशान है।उन्होंने कहा कि लम्बे समय से जनता प्रदेश सरकार से इस जनविरोधी प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग कर रही है।जिलाध्यक्ष पीताम्बर पान्डेय ने सरकार की कथनी और करनी पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि प्राधिकरण के सन्दर्भ में उन्हीं के द्वारा गठित विधायकों की कमेटी द्वारा भी पर्वतीय भू भाग क्षेत्र से प्राधिकरण को समाप्त करने की पुरजोर सिफारिश करने के बावजूद सरकार उसे अनदेखा कर रही है जो कि पूरे पर्वतीय भू भाग की जनता के साथ घोर अन्याय है,इसका कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है।नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने कहा कि आज इस प्राधिकरण के लागू होने से जनता अपने लिए भवन निर्माण करने तक में डर रही है जो कि आने वाले समय में पलायन जैसी गंभीर समस्या को जन्म देगी।इस अवसर पर कांंग्रेसजनों ने प्रदेश सरकार से इस जिला विकास प्राधिकरण को पर्वतीय क्षेत्रों से अविलम्ब पूर्ण रूप से हटाने की पुरजोर मांग की।धरना प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष पीताम्बर पान्डेय,पूर्व विधायक मनोज तिवारी, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी,महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी,गीता मेहरा,राधा बिष्ट,यूथ जिलाध्यक्ष निर्मल रावत,प्रदेश ध्वजवाहक संजय दुर्गापाल,जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक,जिला सचिव दीपांशु पान्डेय,वैभव पाण्डेय,वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी,भूपेन्द्र भोज,राबिन भण्डारी,जिला उपाध्यक्ष विनोद वैष्णव,आई०टी०प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव शरद साह,अम्बीराम,दीप सिंह डांगी,दीपा साह,प्रदीप बिष्ट,कमल कोरंगा,किशनलाल,प्रताप सत्याल,अशोक ग्वासीकोटी,हेम तिवारी,शिब्बू मेहरा,जगदीश पाण्डेय,कमलेश तिवारी,हरीश जोशी,पंकज कुमार,संजीव कर्मयाल,उमेश गुरूरानी, नीरज पवार,विनोद बिष्ट, संदीप बिष्ट,अशोक मेहरा,देवेन्द्र सिंह बिष्ट,तारा तिवारी,रोहित रौतेला,कार्तिक साह,सचिन आर्या,हीरा सिंह बिष्ट, रोहन आर्या,संतोष कुमार,दीपक कुमार,ओम कुमार सहित दर्जनों कांंग्रेसजन उपस्थित रहे।