अल्मोड़ा-उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन मेहरा के निर्देश पर आज अल्मोड़ा में यूके एसएससी (उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग) भर्ती में हुए घोटाले के विरोध में प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया।अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार अल्मोड़ा के कांग्रेसजन चौहानपाटा में एकत्रित हुए तथा प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय ने कहा कि जीरो टालरेंस का दावा करने वाली भाजपा सरकार का असली चेहरा आज जनता के बीच आ चुका है।प्रदेश के पढ़े लिखे मेहनतकस बेरोजगारों के साथ जो अन्याय भाजपा की इस सरकार में एक साजिश के तहत हुआ है उसको इस प्रदेश का बेरोजगार नवयुवक भुला नहीं सकता है।उन्होंने कहा कि यह निश्चित है कि सरकार की आढ़ में बड़े लोगों के वृहदहस्त से ही इतना बड़ा भर्ती घोटाला संभव हुआ।उन्होंने आगे कहा कि इस भर्ती घोटाले में बड़े चेहरों को बचाने का कार्य यदि भाजपा सरकार द्वारा किया जाएगा तो कांग्रेस सड़कों में उतरकर वृहद जन आन्दोलन करने को बाध्य होगी।उन्होंने उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग में हुए भर्ती घोटाले की सी बी आई जांच की भी मांग की।उन्होंने कहा कि जीरो टालरेंस की इस सरकार में हुए इस घोटाले से उत्तराखंड के युवाओं को गहरा आघात लगा है।उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी इस घोटाले का पर्दाफाश नहीं करती तो यह निश्चित था कि भाजपा की सरकार इस मामले को ठंडे बस्ते में डालकर इसे दबाने में सफल हो जाती।नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने कहा कि इस भर्ती घोटाले से उत्तराखंड का युवा स्तब्ध है।इस भाजपा की सरकार में पढ़ा लिखा मेहनतकस युवा पीछे रह जा रहा है और जो घोटालेबाज हैं वह लाखों रूपये लेकर इन नौकरियों की बंदरबांट कर रहे हैं।श्री रौतेला ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस भर्ती घोटालें में संलिप्त प्रत्येक व्यक्ति के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाए।प्रदेश सचिव परितोष जोशी ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग में हुआ यह भर्ती घोटाला इस सरकार की कथनी और करनी को साफ स्पष्ट करता है।कांग्रेसजनों ने एक स्वर में इस भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की।पुतला दहन कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय,प्रदेश सचिव परितोष जोशी,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी,कांग्रेस जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक,जिला सचिव दीपांशु पाण्डेय,प्रदेश सचिव राबिन मनोज भण्डारी,जिला महासचिव गीता मेहरा,जया जोशी,रमेश नेगी,शहाबुद्दीन,प्रकाश बिष्ट,ललित सतवाल,राजेन्द्र प्रसाद,मनोज सनवाल सहित दर्जनों कांग्रेसजन उपस्थित रहे।