मोहन उप्रेती लोक संस्कृति कला एवं विज्ञानं शोध समिति के तत्वावधान में सात दिवसीय रचना दिवस महोत्सव का आयोजन 20 नवम्बर से 26 नवम्बर को अल्मोड़ा में किया जायेगा
संस्था के अध्यक्ष हेमंत जोशी ने जानकारी देते हुए बताया की पिछले 22 वर्षो में 128 कलाकारों को सम्मानित किया गया है
इस वर्ष रचना दिवस में लोक हस्तकला पर कार्यशाला प्रदर्शनी लोक संगीत संध्या शास्त्रीय संगीत संध्या हिंदी काव्य गोष्ठी आदि का आयोजन किया जायेगा
उन्होंने जानकारी दी की मोहन उप्रेती , उदयशंकर , चंद्रशेखर पंत , ध्रुव तारा जोशी आदि कलाकारों की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित होंगे
इस वर्ष उत्तराखंड सहित पूरे देश भर से 19 कलाकारों को सम्मानित किया जायेगा रचना दिवस पर सम्मानित होने वाले कलाकार

वीना तिवारी लोक गायिका ( मोहन उप्रेती लोक संस्कृति सम्मान) हल्द्वानी
प्रो डॉ मांडवी सिंह कत्थक नृत्यांगना व पूर्व कुलपति ( कौस्तुभ सम्मान ) छत्तीसगढ़
त्रिभुवन गिरी कवि (समिति सम्मान ) अल्मोड़ा
दीप पांडेय रंगकर्मी ( समिति सम्मान ) अल्मोड़ा
हरीश पंत शास्त्रीय संगीत ( समिति सम्मान) हल्द्वानी
आशा नेगी लोक गायिका ( युवा प्रतिभा सम्मान ) दिल्ली संगीत नाटक अकादमी के उस्ताद बिस्मिल्लाखां सम्मान से सम्मानित
कुसुम पांडेय चित्रकला ( युवा प्रतिभा सम्मान ) हल्द्वानी केन्द्रीय ललित कला अकादमी से सम्मानित
सप्तक शर्मा तबला वादन ( युवा प्रतिभा सम्मान ) दिल्ली
रूचि बलूनी कत्थक नृत्यांगना ( युवा प्रतिभा सम्मान ) मेरठ
डॉ खिलेश्वरी पटेल भरतनाट्यम नृत्यांगना ( युवा प्रतिभा सम्मान ) बनारस हिन्दू विश्व विद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर
मनोज सोलंकी पखावज वादन ( कला साधक सम्मान ) महाराष्ट्र पुणे
मास्टर प्रखर जोशी बांसुरी वादन ( बाल प्रतिभा सम्मान ) हल्द्वानी
धीरेन्द्र पांडेय काष्ठ कला ( कला साधक सम्मान ) जयपुर
लता पाण्डे लोक गायिका ( कला साधक सम्मान ) अल्मोड़ा
गिरीश वोरा रीठागाड़ी लोक गायक ( कला साधक सम्मान ) बागेश्वर
पंकज आर्य शास्त्रीय गायक ( कला साधक सम्मान ) हल्द्वानी
विमला साह कुमाउनी लोक हस्त कला ( कला साधक सम्मान ) नैनीताल
कल्याण मनकोटी सामाजिक कार्य ( युवा चेतना सम्मान ) अल्मोड़ा
खीम सिंह रावत सामाजिक कार्य ( कला संरक्षक सम्मान) दिल्ली