अल्मोड़ा। सनातन धर्म की संस्कृति में श्राद्ध जैसे पितृ कर्म में भोज कराने का प्रावधान है। कहते हैं कि इस से पितृ प्रसन्न होते हैं। लेकिन एन टी डी निवासी एक परिवार ने महामारी के दौर में जिस विधि से अपने माता- पिता का वार्षिक श्राद्ध किया वो सच में सराहनीय है। लॉक डाउन के चलते वार्षिक श्राद्ध में स्वर्गवासी गोविन्द बिष्ट और माया बिष्ट के परिजनों ने 75 गरीब परिवार के लोगों को राशन देकर इस महामारी में अनोखी पहल की है। 75 ज़रूरतमंद परिवार के लोगों को भोजन करा इस परिवार ने अपने पितरों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। ज्ञात हो कि एन टी डी निवासी गोविन्द बिष्ट और माया बिष्ट का निधन 2019 में वाहन दुर्घटना में बरेली में हुआ था। इस अवसर में फायर बिग्रेड के उपनिरीक्षक गिरीश बिष्ट की निगरानी में लॉक डाउन और सोशियल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सभी कार्य सम्पन्न कराए गए।